Barabanki: 02 करोड़ से बाराबंकी के इस हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराने जा रही योगी सरकार, धनराशि भी कर दी स्वीकृत

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने दो करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शनिवार को यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने बताया कि नगर पंचायत सुबेहा क्षेत्र के शनि बाजार में स्थित प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर है। इसके जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा दो करोड़ रुपए की धनराशि की स्वीकृति की गई है।

यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत व अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार खरवार ने मंदिर परिसर में पहुंचकर सौंदर्यीकरण के बारे में चर्चा की है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर से आस-पास के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है। यहां प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक बाजार भी लगती है। मंदिर के सौंदर्यीकरण हो जाने से धार्मिक स्थल की भव्यता बढ़ जाएगी। अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार खरवार ने बताया कि जल्द ही कार्य का स्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया के बाद सौंदर्यीकरण का शुरू कराया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामसागर मौर्य, प्रधान संघ अध्यक्ष हनुमान द्विवेदी, विपिन मौर्य थे।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: शराब के नशे में धुत पूर्व चेयरमैन के भाई ने मचाया ताण्डव, घर में घुसकर लोगो को पीटा, दबंगई का वीडियो हुआ वायरल… देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!