Barabanki: (01) धूं-धूं कर जलने लगी सड़क पर दौड़ती बाइक, युवक ने कूदकर बचाई जान (02) जैदपुर नगर पंचायत परिसर मे आयोजित हुआ नि:शुल्क मेडिकल कैंप

 


निंदूरा-बाराबंकी।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के पास सड़क पर दौड़ती बाइक में अचानक आग लग गयी और बाइक धू- धू कर जलने लगी। बाइक से आग की लपटें निकलती देख बाइक चालक चलती बाइक से कूद गया। सड़क से गुज़र रहे राहगीरों की सूझबूझ से बाइक में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: मैक्स गाड़ी के चीथड़े उड़ाने के बाद दुकान में घुसा तेज़ रफ़्तार डंपर, CCTV में क़ैद हुआ भीषण हादसा…देखे वीडियो

घुंघटेर थाना क्षेत्र के दिनपनाह गांव निवासी रामकुमार पुत्र अर्जुन किसी काम के लिए सोमवार को लखनऊ गया था। लखनऊ से वापस लौटते समय रात करीब 8:00 बजे टिकरा गांव के पास अचानक उसकी बाइक में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख रामकुमार चलती बाइक से कूद गया और बाइक सड़क पर जा गिरी। गनीमत यह रहा कि राहगीरों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक बाइक का कुछ हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: थाने के लॉकअप से हथकड़ी समेत फरार हुआ शातिर तस्कर, दरोगा-सिपाही समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

जैदपुर नगर पंचायत परिसर मे आयोजित हुआ नि:शुल्क मेडिकल कैंप

जैदपुर-बाराबंकी।
जैदपुर नगर पंचायत परिसर मे सोमवार को एक निजी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे अस्पताल के ऑर्थो सर्जन डॉ0 प्रदीप चौधरी, प्लास्टिक सर्जन डॉ0 पुष्पेंद्र कनौजिया, कैंसर सर्जन डॉ0 सुदीप गर्ग, यूरोलॉजी डॉ0 रवि पांडे, स्त्री एवं प्रसूति रोग डॉ0 पंकजा सिंह के द्वारा क्षेत्र से आए विभिन्न रोग पीड़ितो से समुचित परामर्श करते हुए आवश्यक नि:शुल्क दवाओ का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अमरीश रावत, चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम, सभासद ताहिर अंसारी, सभासद अल्ताफ अंसारी, कलीम अंसारी, सभासद मोहम्मद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: मोटरसाइकिल व 50 हज़ार रुपये नही दे सके गरीब माता-पिता, दहेजलोभियों ने मारकर आनन फानन में जला दी नन्दनी की लाश, पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!