Barabanki: मोटरसाइकिल व 50 हज़ार रुपये नही दे सके गरीब माता-पिता, दहेजलोभियों ने मारकर आनन फानन में जला दी नन्दनी की लाश, पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

 

बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी जिले के असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौली में 4 दिन पहले हुई नन्दनी की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं। सोमवार को मृतका के माता पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े :  पुलिस वाले ने मारा थप्पड़ तो शख्स ने पलटकर जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा, थाना बना अखाड़ा, महिला सिपाहियों ने भी खूब बरसाए थप्पड़….देखे वीडियो

नन्दनी के माता-पिता का आरोप हैं कि उन्होंने 8 महीने पहले असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौली निवासी उपदेश पुत्र मर्जीराम रावत से बेटी का विवाह किया था, दहेज में मोटरसाइकिल व 50 हज़ार रुपयों की डिमांड न पूरी करने की वजह से ससुराल वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। दिनांक 26-12-2024 की सुबह दामाद उपदेश ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी बेटी की तबियत ज्यादा खराब है। सूचना पाकर माता-पिता जब बेटी के ससुराल पहुँचे तो वहां उनकी बेटी नन्दनी की लाश पड़ी थी। नन्दनी की गर्दन पर रस्सी कसने के निशान व काफी सूजन थी, जुबान मुंह से बाहर निकल आयी थी।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: मैक्स गाड़ी के चीथड़े उड़ाने के बाद दुकान में घुसा तेज़ रफ़्तार डंपर, CCTV में क़ैद हुआ भीषण हादसा…देखे वीडियो

नन्दनी के माता-पिता का आरोप हैं कि संदेह होने पर जब सुसरालवालो से मौत की वजह को लेकर पूछताछ की, तो ससुरालीजन आग बबूला हो गये और आनन-फानन में उनकी बेटी का अंतिम संस्कार करा दिया। नन्दनी की मां ने बताया कि 26 दिसंबर को ही स्थानीय थाने पर शिकायत करी, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिसके चलते पीड़ित परिजनों ने आज सोमवार को कप्तान ऑफिस पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: जज शेखर यादव के बाद अब इस सरकारी अधिकारी ने मुसलमानों के लिए उगला ज़हर, ऑडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!