Barabanki: हाईकोर्ट के अधिवक्ता को जान से मारने का प्रयास, स्विफ्ट कार सवार अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज

 

बाराबंकी।
स्विफ्ट कार सवार 3-4 अज्ञात लोगों द्वारा हाईकोर्ट के अधिवक्ता को जान से मारने की नीयत से उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी गयी। जिससे कार असंतुलित होकर कई राउंड घूमते हुए सर्विस रोड़ पार कर नाले की दीवार से जा टकराई। इस घटना में अधिवक्ता को भी अंदरूनी चोटे आ गयी। अधिवक्ता की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, BJP को बताया “हिंदू आतंकवादी संगठन”, बयान के बाद गरमाया ज़िले का राजनीतिक माहौल…देखे वीडियो

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार को दिए शिकायती पत्र में नगर कोतवाली इलाके के घोसियाना मोहल्ले के निवासी एसएम अब्दुल्लाह हुसैन ने बताया कि वो पेशे से अधिवक्ता है और बाराबंकी सिविल कोर्ट और हाई कोर्ट लखनऊ में परेक्टिस करते है। दिनांक 17-12-2024 को समय लगभग 1 बजे जब वो अपनी निजी कार से लखनऊ जा रहे थे। हाईवे पर सफेदाबाद पुल पर एक अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे 3-4 अज्ञात लोग उनका पीछा करने लगे। उक्त लोगो ने उनकी कार को ओवर टेक करके गाड़ी को साइड में लगाने का इशारा किया। अधिवक्ता जब अपनी कार धीमी करके रोकने लगे तो स्विफ्ट कार में पीछे बैठा एक व्यक्ति जो अपना मुँह कपड़ा से ढक रखा था वह कुछ संदिग्ध हरकत करने लगा। कुछ अटपटा लगने पर जब अधिवक्ता ने अपनी कार की स्पीड बढा ली तो उक्त स्विफ्ट कार उनकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए आगे लखनऊ की तरफ भाग गई।

यह भी पढ़े :  Barabanki: शराब पीकर गुंडागर्दी करने वाले पूर्व चेयरमैन के भाई व गुर्गो पर मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
अधिवक्ता ने बताया कि पुल की ढाल पर जोरदार टक्कर लगने के कारण उनकी कार डिस बैलेन्स हो गई और रोड पर दो तीन राउन्ड घूमते हुए जम्प करके सर्विस रोड पार करके नाले की दीवार से जा टकराई। जिससे उनकी कार के पिछले पहिया का रिम व बम्पर टूट गया और उन्हें भी अन्दरूनी चोटें आयीं। अधिवक्ता ने किसी के द्वारा सूनियोजित रूप से जानलेवा हमला कराए जाने की आशंका जताते हुए एसपी बाराबंकी से मामले की लिखित शिकायत की है। अधिवक्ता की तहरीर पर नगर कोतवाली में स्विफ्ट कार सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!