Barabanki: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व

 

बाराबंकी।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लाजपत नगर द्वारा सिख धर्म के प्रथम गुरु धन धन श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित हुए अनेक कार्यक्रमों में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार को प्रारंभ हुए श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के सहज पाठ की शुक्रवार को समाप्ति हुई। जनपद के सभी गुरुद्वारों में प्रकाश पर्व की धूम रही जिसमें सिख महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: 300 किलोमीटर का सफ़र कर प्रयागराज से उरई पहुंच गई सोनाली की लाश, प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद उठा राज़ से पर्दा

सन 1499 में जन्मे सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा आस्था और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ लाजपत नगर में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में मनाया गया। पिछले कई हफ्तों से लगातार गुरूद्वारे से प्रातःकाल प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। आज प्रकाशपर्व के दिन रामजानकी मंदिर में प्रभातफेरी मे आयी साद संगत का भव्य स्वागत अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया। प्रकाश पर्व के दिन सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक बच्चों द्वारा कीर्तन किया गया उसके उपरांत हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा “सतिगुरु नानक प्रगटिआ मिटी धुंध जगि चानणु होआ” कीर्तन किया गया।

दिल्ली से आय भाई सहजदीप सिंह जी द्वारा “गुरु नानकु जिन सुणिया पेखिआ से फिरी गरभासि न परिया रे” मैं मुरख के केतक बात है कोटि पराधी तरिआ रे ” कीर्तन भजन करके सभी संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सिख धर्म के बारे मे वर्णन किया। सभी आस्थावान धर्म के लोगों द्वारा अपने गुरु श्री गुरु नानक देव जी को श्रद्धा अर्पित करने के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई। उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर वार्ताया गया जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक पंगत में एक साथ बैठ कर चखा और देर रात गुरुद्वारा परिसर में भव्य आतिशबाजी हुई।

यह भी पढ़े : एक मिनट में 134 पुशअप लगाकर बृजेश ने बनाया कीर्तिमान, इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बाराबंकी के लाल का नाम…देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्य आयोजन में मुख्य रूप से प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, पूर्व सांसद पी एल पुनिया, सरदार प्रेमपाल सिंह, सरदार रविंद्र सिंह, अधिवक्ता संतोष सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, सरदार जसबीर सिंह विक्की, सरदार रवीन्द्रपाल सिंह, सरदार राजदीप सिंह, संदीप गुप्ता, रोहित सिंह, सरदार राजदीप सिंह, सुमित्रा कौर, कवलजीत कौर, रंजीत कौर, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, सुरजीत कौर, नरेन्द्र कौर, इंदरजीत कौर, चरनजीत गाबा, रविनन खजांची, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह सोनू, प्रीत सिंह, बलबीर सिंह, मलकीत सिंह, तनमीत सिंह, अमरजीत सिंह राजे हरविंदर सिंह, तनप्रीत सिंह रौनक आदि समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बच्चो के लिए La pino’z pizza से ऑनलाइन आर्डर किया खाने का सामान, पैकट खोलते ही क्यों उड़ गए महिला के होश….देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!