Barabanki
बाराबंकी जिले के मसौली ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख निधि से बन रही आरसीसी सड़क में भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। सीमेंट और बालू की जगह मिट्टी का इस्तेमाल, जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की मसौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत सूर्यपुर खपरैला में ब्लॉक प्रमुख निधि से बन रही आरसीसी सड़क में मानकों की खुलकर अनदेखी की जा रही है। करीब 150 मीटर लंबी सड़क के निर्माण में बजरी, सीमेंट और बालू की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर खुला भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
मिट्टी से भर रहे आरसीसी सड़क का बेस
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क के बेस में बजरी और बालू की जगह सीधे मिट्टी डाली जा रही है, जिससे भविष्य में सड़क के जल्द टूटने की पूरी आशंका है। बॉक्सिंग (किनारों की ढलाई) में भी घटिया और मानक विहीन सामग्री का प्रयोग हो रहा है।

न बोर्ड, न जानकारी – पारदर्शिता नदारद
निर्माण स्थल पर न तो कार्यदायी संस्था का नाम लिखा है, न निर्माण लागत का बोर्ड लगाया गया है। यह भी सरकारी दिशा-निर्देशों की सीधी अवहेलना है।
जांच और निगरानी में भारी लापरवाही
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण शुरू होने पर बीडीओ, जेई और अन्य विभागीय कर्मचारी एक बार आए थे, लेकिन उसके बाद किसी ने निर्माण की गुणवत्ता नहीं जांची। यही वजह है कि ठेकेदार ने मनमाने तरीके से घटिया काम को अंजाम दिया है।
शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई, युवक ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
ग्रामीणों ने कई बार मानक के अनुसार निर्माण की मांग की, लेकिन कोई अधिकारी न तो मौके पर आया और न ही कार्रवाई की। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार के बीच साठगांठ के चलते शिकायतों को अनसुना किया जा रहा है। अधिकारियों के उदासीन रवैए से निराश गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर निर्माण कार्य में हो रही घपलेबाजी की पोल खोली है।
क्या कहते हैं तकनीकी जानकार?
सिविल इंजीनियरिंग विशेषज्ञों का कहना है कि आरसीसी सड़क का निर्माण भारतीय सड़क अनुसंधान परिषद (IRC) के मानकों के अनुसार होना चाहिए। निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री, सही अनुपात में कंक्रीट मिश्रण, और सभी परतों की समुचित संपीड़न (compaction) बेहद जरूरी है।
मानक विहीन सामग्री पर जिम्मेदारों ने क्या कहा?
- ग्राम प्रधान देशराज ने कहा कि सड़क का निर्माण ब्लॉक प्रमुख निधि से किया जा रहा है, इसलिए प्रमुख कार्यालय से ही कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी है।
- ब्लॉक प्रमुख मसौली रईस आलम ने बताया कि “सड़क के बेस में मिट्टी डालने की शिकायत मिलते ही काम को तत्काल रुकवा दिया गया है। ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह घाघरा नदी की स्वीकृत बालू का प्रयोग करे।”
रिपोर्ट: मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
UP News: बुर्कानशी को पीछे से पकड़कर बेखौफ शोहदे ने दिनदहाड़े की अश्लील हरकत, छटपटाती रही महिला…Video
-
Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया ‘ख़ारिज’, CM योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















