Barabanki: सुसाइड करने रेलवे लाइन पहुंचा 9वीं का छात्र, डायल 112 की टीम ने कैसे बचाई छात्र की जान, जाने पूरा मामला 

Barabanki: पुलिस की तत्परता से बची 9वीं के छात्र की जान

 

बाराबंकी में बड़ा हादसा टला: बड़े भाई से झगड़े के बाद 9वीं का छात्र रेलवे लाइन पर जान देने पहुंचा। डायल 112 की टीम ने कैसे बचाई छात्र की जान, जानें पूरी खबर।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जनपद के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ परिवारिक कलह से नाराज़ होकर एक 15 वर्षीय 9वीं कक्षा का छात्र रेलवे लाइन के किनारे आत्महत्या करने पहुँच गया। ग्रामीणों की सूझबूझ और डायल 112 की तत्परता से पुलिस ने समय रहते युवक की जान बचा ली। पुलिस कर्मियों की इस मुस्तैदी की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
परिवारिक विवाद के बाद उठाया जानलेवा कदम
जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद कस्बे के निवासी गया प्रसाद गौतम के 15 वर्षीय बेटे का शुक्रवार देर शाम करीब 7:30 बजे अपने भाई-बहन से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। इस विवाद में माता-पिता ने भी उसी को डांट दिया, जिससे किशोर बेहद नाराज़ हो गया।
घर से निकलने के बाद, वह दामोदरपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुँच गया और ट्रेन आने का इंतज़ार करने लगा। उसका इरादा जान देने का था।
ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध हालत में टहलते युवक को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने उसके इरादे को भांप लिया। उन्होंने बिना देर किए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही, पीआरवी 1718 पर तैनात दारोगा नाखून सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार और चालक करुणेश तिवारी तुरंत मौके पर पहुँच गए। पुलिस कर्मियों ने युवक को आत्महत्या करने से रोका और उसे समझा-बुझाकर जहांगीराबाद थाने ले आए।

Barabanki: पुलिस की तत्परता से बची 9वीं के छात्र की जान

काउंसिलिंग के बाद मानी बात, घर लौटा छात्र
थाने में युवक के माता-पिता को भी बुलाया गया। पुलिस ने छात्र और उसके परिवार की काउंसिलिंग की। समझाइश के बाद, युवक ने जान देने का अपना इरादा छोड़ दिया। इसके बाद उसे उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।
इस घटना में पीआरवी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। उनकी सतर्कता से एक अनमोल ज़िंदगी को बचाया जा सका। यह घटना परिवारिक संवाद के महत्व और बच्चों की मानसिक स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता को भी दर्शाती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!