हापुड़ के होटल में अवैध संबंध का खुलासा: प्रेमी नग्न भागता दिखा, वीडियो वायरल। पत्नी ने प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप। जानें सनसनीखेज घटना।
हापुड़, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसकी प्रेमिका के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जिसके बाद वह नग्न अवस्था में ही होटल से भाग निकला और करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ता रहा। इस दौरान का उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है।
पति ने प्रेमिका के साथ पकड़ा, युवक नग्न भागा
यह घटना जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली के बक्सर क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ चौपला में रहने वाली एक महिला का उसके पति और ससुरालियों से विवाद चल रहा था, और उसने उन पर एफआईआर भी दर्ज करा रखी थी।
पति को अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था। गुरुवार दोपहर को उसका यह शक यकीन में बदल गया, जब वह अपनी पत्नी का पीछा करते हुए सिंभावली थाना क्षेत्र स्थित सफारी नामक होटल में जा पहुंचा। पति और उसके परिजनों के पास महिला और उसके प्रेमी के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्होंने होटल से संबंधित कमरे की चाबी लेकर जैसे ही दरवाजा खोला, तो अंदर का नज़ारा देखकर वे हैरान रह गए – महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।

खुद को महिला के परिजनों से घिरा देखकर, उसका प्रेमी नग्न अवस्था में ही कमरे से भाग निकला। वहीं, महिला ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। पति ने प्रेमी को पकड़ने की कोशिश की और कथित तौर पर उसकी पिटाई भी की, लेकिन भयभीत प्रेमी किसी तरह से नग्न अवस्था में ही बचकर भाग निकला। उसने होटल से लेकर हाईवे तक सड़क पर दौड़ लगानी शुरू कर दी। घटना से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म के प्रयास का मामला
देर रात महिला की ओर से पुलिस को शिकायत मिली। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि गढ़मुक्तेश्वर में काली मंदिर के पास रहने वाले दानिश ने उसे झांसा देकर बक्सर बुलाया था। महिला ने बताया कि दानिश उसे ‘ज़रूरी बात करने’ के बहाने होटल ले गया, जहाँ उसने शादी का झांसा देकर उसके कपड़े उतार दिए और उसका वीडियो भी बना लिया। महिला ने दानिश पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सिंभावली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित दानिश की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना अवैध संबंधों और सार्वजनिक मर्यादा के उल्लंघन का एक ऐसा मामला है, जिसने सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस छेड़ दी है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
Lucknow: मसाज पार्लर की आड़ में ‘देह व्यापार’ का चौंकाने वाला खुलासा, वायरल वीडियो में “रेट तय” करते नजर आए संचालिका और दलाल… Video
-
Lucknow: पेट्रोल पंप पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाथ के चप्पल लेकर युवकों को धमकाया; बोली- “मां #@#’ …Video
-
Lucknow: हजरतगंज में 13 साल की दिव्यांग बच्ची से ‘दरिंदगी’, घर से उठाकर होटल में गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
-
UP News: एक्स गर्लफ्रेंड ने बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसाया, होटल में बुलाकर बनाए फिजिकल रिलेशन; वीडियो बनाकर मांगे ₹7 लाख, दो गिरफ्तार
-
एकतरफा प्यार में नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, गुस्साई भीड़ ने सरफिरे आशिक को पकड़कर कूटा, पुलिस के किया हवाले… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
7,504
















