Barabanki:
बाराबंकी के बदमाशों और STF-बहराइच पुलिस के बीच मुठभेड़। सुपारी लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या करने पहुँचे चार अपराधियों में एक गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार।

बाराबंकी/बहराइच, उत्तर प्रदेश।
बहराइच जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब सुपारी लेकर हत्या करने आए बाराबंकी के चार शातिर बदमाशों और एसटीएफ (STF) व कैसरगंज पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल, एक रिवॉल्वर, जिंदा और खोखा कारतूस, तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
✅ ऐसे हुई बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, 30 अगस्त 2025 को STF लखनऊ टीम को सूचना मिली कि कुछ आपराधिक तत्व सुपारी लेकर बहराइच के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या की साजिश रच रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ और कैसरगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में कॉम्बिंग शुरू कर दी।

शाम करीब 8:15 बजे, कैसरगंज क्षेत्र के कड़सर बितौरा गांव स्थित विजय सिंह के फ़ार्महाउस के पास चार संदिग्धों को देखा गया। दबिश देने पर बदमाश भागने लगे और उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश परशुराम मौर्य घायल हो गया। बाकी तीन को मौके पर दबोच लिया गया।

✅ गिरफ्तार आरोपी
- परशुराम मौर्य, पुत्र अंगद प्रसाद, निवासी बैराकिया, थाना बदोसराय, बाराबंकी (मुठभेड़ में घायल)
- साकेत रावत, पुत्र मेवालाल, निवासी अकोहरा, थाना टिकैतनगर, बाराबंकी
- प्रदीप यादव, पुत्र रामसागर, निवासी बरौलिया, थाना बदोसराय, बाराबंकी
- आलोक कुमार सिंह, पुत्र स्व. हरिद्वार सिंह, निवासी हाजीपुर, थाना घुंघटेर, बाराबंकी
घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
✅ पुलिस की कार्यवाही
इस मामले में एसटीएफ ने कैसरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 3(5)/109/61(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25/27 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ कर सुपारी देने वालों तक भी पहुँचने की कोशिश की जाएगी।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki: प्रेमिका और पत्नी दोनों के साथ रहेगा बाराबंकी का युवक, बदोसराय पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, बना चर्चा का विषय
-
Barabanki News: शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज
-
Barabanki News: अंबेडकर का नारा लगाने पर प्रिंसिपल ने छात्रों को डांटा, स्कूल से निकालने की दी धमकी, अभिभावकों में आक्रोश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















