मसौली-बाराबंकी।
घर से दूध लेने निकली 27 साल की युवती को उसका सगा जीजा ही बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस शर्मनाक करतूत मे जीजा के दो सहयोगियों ने भी उसकी मदद करी। मामले की जानकारी होंने पर युवती की मां ने अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए दामाद समेत तीन लोगों के खिलाफ मसौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: तमंचे की नोक पर साध्वी का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराबंकी ज़िले के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी 27 वर्षीय युवती बीती 28-11-2024 को घर से दूध लेने के लिए निकली थी। देर रात तक युवती के वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ अता पता न लगने पर मसौली थाने पर गुमशुदगी की सूचना दी थी। बीते बुधवार को परिजनों को जानकारी हुई कि उनकी पुत्री को गायब करने वाला कोई और नही बल्कि उनका अपना दामाद ही है।
जानकारी मिलते ही युवती की मां ने सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम विकौली निवासी अपने दामाद रंजीत वर्मा पुत्र रामजीवन वर्मा व उसके गांव के ही रहने वाले सुमन्त पुत्र विहारी और आशीष पुत्र सुमन्त पर पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। महिला ने आशंका जताई कि उक्त लोगो ने या तो उसकी पुत्री की हत्या कर दी है या उसे बेच दिया है। महिला की शिकायत पर मसौली थाने पर दामाद रंजीत वर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,046
















