Barabanki: सलाखों के पीछे पहुंचा फ़िल्मी स्टाइल में कार के बोनट पर चढ़ ट्रक ड्राइवर को पीटने वाला रंगबाज़, कार भी हुई सीज़

 

बाराबंकी।
सोमवार की रात फिल्मी स्टाइल में कार के बोनट पर चढ़कर युवक द्वारा ट्रक के खलासी की बिना गलती पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई बाराबंकी पुलिस ने वीडियो में नज़र आ रहे रंगबाज़ युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने युवक की कार को भी सीज़ कर नगर कोतवाली ने खड़ा करवा दिया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल और सहयोगी को रंगे हाथों दबोचा, पैमाइश के नाम पर ले रहा था 20 हज़ार की घूस

आपको बताते चले कि बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े के पटेल तिराहे पर स्थित क्राउन पैलेस मैरिज हाल में सोमवार देर रात विवाह समारोह चल रहा था। पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते समारोह में आए लोगो ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर रखे थे। जिसके चलते जाम लग गया था। इसी दौरान कार नम्बर UP 41 AS 9477 पर सवार दो युवक गलत साइड से कार निकालने लगे, तो जाम में फंसी खड़ी ट्रक से कार की साइड रगड़ गयी। इसी बात को लेकर कार सवार रंगबाजो ने फिल्मी स्टाइल में कार के बोनट पर चढ़कर ट्रक के खलासी को पीटना शुरू कर दिया। खलासी को पिटता देख ट्रक का ड्राइवर डर के मारे ट्रक को छोड़ कर मौक़े से फरार हो गया। जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लगा गया।
इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे से रंगबाज़ो की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उच्चाधिकारियों को टैग कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस कार समेत दोनों युवकों को कोतवाली ले आयी। पुलिस के अनुसार वीडियो में खलासी को पीटते नज़र आ रहे युवक का नाम भानू प्रताप सिंह है जो नगर कोतवाली के ही गुलरिया गार्दा मोहल्ले का निवासी हैं। युवक के ख़िलाफ़ विधिक कार्रवाई करते हुए वीडियो में नज़र आ रही कार को भी सीज़ कर दिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे उत्कर्ष यादव का ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!