Barabanki:
बाराबंकी जिले में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, रामनगर तहसील के गांव जलमग्न। फसलें डूबीं, घरों में पानी घुसा, ग्रामीण बंधों पर शरण लेने को मजबूर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से रामनगर तहसील क्षेत्र के तलहटी में बसे गांवों में हालात गंभीर हो गए हैं। नदी का पानी खेतों और घरों में घुसने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुरुवार शाम 5 बजे एल्गिन ब्रिज पर जलस्तर 106.540 सेमी दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 106.070 सेमी से 47 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है।
दर्जनों गांव पानी से घिरे, फसलें डूबीं
गिरजा बनवास बैराज से बुधवार को छोड़ा गया पानी अब बाराबंकी की सीमा में पहुंच चुका है। इसके चलते तपेसिपाह, सिसौंडा, लहडरा, बुद्धईपुरवा समेत दर्जनों गांव पानी से घिर गए हैं। खेतों में खड़ी किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं।
कटान का खतरा, मकान पर मंडराया संकट
कोरिनपुरवा गांव के पास नदी कटान कर रही है, जिससे ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद का मकान खतरे में है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष कटान रोकने के लिए ठोकर बनाकर ट्यूब लगाए गए थे, लेकिन इस बार कोई भी प्रबंध नहीं किया गया है। पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
पूर्व में इसी गांव में नदी किनारे बसे कई ग्रामीणों — मंशाराम, प्रकाश, रमेश, दाताराम, कैलाश, सुरेश और राकेश — के पक्के मकान बाढ़ की भेंट चढ़ चुके हैं।
शौच और प्रकाश व्यवस्था ठप, ग्रामीण बेहाल
ग्रामीण हरिबंश ने बताया कि बाढ़ के कारण जगह-जगह पानी भर गया है और पूर्व में बनाए गए शौचालय जर्जर हो चुके हैं। महिलाओं और पुरुषों को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, बिजली आपूर्ति ठप होने से प्रकाश व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित है।
बंधों पर शरण लेने को मजबूर ग्रामीण
मल्लाहन पुरवा और परसादी पुरवा समेत कई गांवों में पानी घरों में घुस गया है। इसके चलते ग्रामीण अपने परिवार और जानवरों के साथ बंधों पर तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं। इनमें सुदर्शन, महेश, शिवकुमार, सुरेश, कलावती और महादेव समेत कई परिवार शामिल हैं।
सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर ने रामनगर तहसील क्षेत्र के गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर पानी में डूब रहे हैं और ग्रामीण बंधों पर शरण लेने को मजबूर हैं। अब स्थानीय लोग प्रशासन से राहत और बचाव कार्य तेज करने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
-
Barabanki: ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला: मंडलायुक्त व आईजी ने अभाविप प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े छात्र
-
Barabanki News: KCC लोन की अदायगी न करने पर दो किसानों की जमीन कुर्क, SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई से बढ़ी क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों की धड़कने
-
बाराबंकी: ई-रिक्शा में युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास, चलते रिक्शा से कूदकर बचाई जान – तीन आरोपी गिरफ्तार
-
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पारिवारिक संपत्ति विभाजन विलेख पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क और 5000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















