Barabanki: ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला: मंडलायुक्त व आईजी ने अभाविप प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े छात्र 

Barabanki:

बाराबंकी श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में पुलिस लाठीचार्ज पर सीएम के संज्ञान के बाद मंडलायुक्त व आईजी ने ABVP प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। छात्रों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान लेने के बाद अब इस प्रकरण में जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को मंडलायुक्त अयोध्या राजेश कुमार और आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

 

ABVP प्रतिनिधिमंडल ने रखी कठोर कार्रवाई की मांग

अभाविप प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय, कानपुर प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, अवध प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य सृष्टि सिंह और ऋषभ सिंह बिसेन शामिल रहे।

 

Barabanki: ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला: मंडलायुक्त व आईजी ने अभाविप प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की करी मांग 

 

प्रतिनिधिमंडल ने जांच अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।

 

आंदोलन के मुद्दे

ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं—

  • लॉ डिग्री की मान्यता पर धोखाधड़ी और छात्रों को गुमराह करना।
  • दो छात्रों का अवैध निष्कासन।
  • मनमानी फीस वसूली।
  • छात्रों पर अवैध रूप से 5000 रुपये का अर्थदंड।
  • 15 अगस्त की सतत तिरंगा यात्रा का विरोध।

इन मुद्दों को लेकर छात्र शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

दो दर्जन से अधिक छात्र घायल

  • अभाविप का आरोप है कि सीओ सिटी की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जिसमें दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए। छात्रों का कहना है कि प्रशासन को बातचीत के जरिए समाधान करना चाहिए था, न कि बल प्रयोग से।
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

ABVP का कड़ा बयान

राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा,

“विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों और प्रशासन के बीच पुलिस का हस्तक्षेप पूरी तरह से अनुचित है। सीओ के आते ही शांतिपूर्ण छात्रों पर बेरहमी से लाठीचार्ज हुआ। हम इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हैं। यदि तय समय-सीमा में छात्रों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो ABVP छात्रहित में बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।”

 

जांच अधिकारियों का आश्वासन

मंडलायुक्त और आईजी ने ABVP कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!