Barabanki: सरयू नदी के बिगड़े तेवर, खतरे के निशान से 48 सेमी ऊपर जलस्तर, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में, तराई में दहशत का माहौल 

Barabanki Express

बाराबंकी में सरयू (घाघरा) नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 48 सेमी ऊपर, नेपाल से छोड़े गए पानी से बाढ़ का खतरा गहराया, खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद, प्रशासन अलर्ट मोड पर।

Barabanki News


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश और नेपाल स्थित गिरिजा व बनबसा बैराज से छोड़े गए 3.50 लाख क्यूसेक पानी ने सरयू (घाघरा) नदी के तेवर बिगाड़ दिए हैं। गुरुवार शाम 6 बजे नदी का जलस्तर 106.550 मीटर पर पहुंच गया, जो कि खतरे के निशान से 48 सेंटीमीटर ऊपर है।

बढ़ते जलस्तर के कारण तलहटी में बसे दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है, और कई संपर्क मार्गों पर जलभराव से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रशासन ने अलर्ट मोड पर पहुंचकर लगातार क्षेत्रीय दौरे शुरू कर दिए हैं और गांव-गांव जाकर निगरानी और राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए है।

 

खेतों में भरा बाढ़ का पानी, नाव से लाया जा रहा चारा

सिसौंडा-मरकामऊ सड़क मार्ग से सटे किसानों के खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। यहां तक कि कई ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लाने में नावों का सहारा ले रहे हैं। फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। कई क्षेत्रों में सर्दी, जुकाम, बुखार और चर्म रोग फैलने लगे हैं।

सीएचसी रामनगर की स्वास्थ्य टीम बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में मरीजों की जांच और प्राथमिक उपचार कर रही है, जिससे महामारी को फैलने से रोका जा सके।

 

प्रशासन अलर्ट मोड पर, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

उपजिलाधिकारी गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार वीपी तिवारी, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत अभय शुक्ला और एडीओ कृषि दलवीर यादव लगातार क्षेत्रीय दौरे कर रहे हैं। ये अधिकारी गांव-गांव जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

Barabanki: सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 48 सेमी ऊपर, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में, तराई में दहशत का माहौल 

एसडीएम गुंजिता अग्रवाल ने बताया कि, “फिलहाल गांवों के अंदर पानी नहीं घुसा है, लेकिन खेतों तक पानी पहुंच चुका है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और गठित टीमें हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।”

 

प्रभावित गांवों के नाम:

  • तपेसीपाह
  • लहड़रा
  • कोरिनपुरवा
  • परसादी पुरवा
  • मल्लाहन पुरवा समेत अन्य दर्जनों गांव

अंदेशा जताया जा रहा है कि यदि जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ता रहा, तो इन गांवों के अंदर पानी प्रवेश कर सकता है, जिससे स्थिति और भयावह हो सकती है।

 

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!