UP News: बेलगाम अफसरशाही ने एक और मंत्री के उड़ाए होश, भड़के मंत्री ने आधी रात को अधिकारी पर निकाली भड़ास; बोले– “मैं विधायक और मंत्री हूं, मुझे बताए बिना ही…”

UP News

बलिया में बिना उद्घाटन खोला गया पुल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर पर निकाली भड़ास, पूछा – क्या आप बसपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं?

Barabanki News


बलिया, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ा प्रशासनिक और राजनीतिक विवाद सामने आया है। योगी सरकार के परिवहन मंत्री और बलिया सदर से विधायक दयाशंकर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को जमकर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मामला बलिया के कटहल नाले पर बने नवनिर्मित पुल से जुड़ा है, जिसे बिना किसी आधिकारिक उद्घाटन के जनता के लिए खोल दिया गया।

 

“मैं मंत्री हूं, विधायक हूं, फिर भी मुझे सूचना नहीं दी गई” – दयाशंकर सिंह का फूटा गुस्सा

दरअसल, मंगलवार रात मंत्री दयाशंकर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले थे। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि पुल पहले से ही आम जनता के लिए खोल दिया गया है। यह देख मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को मौके पर बुलवाकर जमकर लताड़ा।

वीडियो में दयाशंकर सिंह कहते नजर आ रहे हैं –

“ज्यादा दिमाग खराब मत करो। मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं, मंत्री हूं और ये नगर पालिका चेयरमैन हैं। आप लोगों ने बिना बताए पुल खोल दिया? मुझे उद्घाटन में बुलाया तक नहीं गया!”

 

“मुझे पता है आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं” – मंत्री का आरोप

मंत्री का यह गुस्सा यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा –

“मुझे सब पता है कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं। क्या आप यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं? क्या बसपा आपको टिकट दे रही है? या विधायक आपको दिलवा रहे हैं?”

इस तीखे बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। दयाशंकर सिंह ने सीधे तौर पर तो किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की ओर था। माना जाता है कि दयाशंकर सिंह और उमाशंकर सिंह के बीच राजनीतिक तनातनी लंबे समय से चल रही है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

“हमें श्रेय न मिले, इसलिए साजिश रची गई” – मीडिया से बोले मंत्री

बाद में मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि पुल को लेकर उन्होंने पहले ही निर्देश दिए थे कि जब तक सभी प्रक्रिया पूरी न हो, तब तक इसे न खोला जाए। “यह पूरा मामला साजिश है, ताकि उद्घाटन का श्रेय मुझे न मिले”, ऐसा आरोप उन्होंने इंजीनियर पर लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट वे मुख्यमंत्री और विभागीय उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे।

Barabanki News

 

पुराने पुल की हालत खराब, इसलिए चालू किया नया पुल – इंजीनियर की सफाई

इस विवाद के बीच पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने भी अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पुल का विधिवत उद्घाटन नहीं किया गया है, सिर्फ जनता की सुविधा के लिए आवागमन चालू किया गया है। अभियंता ने कहा-

“कटहल नाले में बाढ़ की स्थिति है, पुराना पुल बहने की कगार पर था। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए हमने जनहित में नया पुल चालू कर दिया।” 

 

मंत्री ने PWD पर उठाए गंभीर सवाल

मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा –

“यहां 2015 से कोई नाली तक नहीं बनी, जबकि भुगतान पहले ही हो चुका है। अधिकारी इतने ताकतवर कैसे हो गए कि विधायक, मंत्री और नगर पालिका अध्यक्ष को नजरअंदाज कर दें?”

रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!