Barabanki:
बाराबंकी में 12 रबीउल अव्वल पर बड़ी अक़ीदत और शानो-शौकत से जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी मनाया गया। मसौली, सुबेहा, सिरौलीगौसपुर व अन्य क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले गए, जगह-जगह मिलाद, तकरीर और दुआ का आयोजन हुआ।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जनपद बाराबंकी में 12 रबीउल अव्वल के मौके पर जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी बड़ी अक़ीदत और शानो-शौकत के साथ मनाया गया। जिले के मसौली, हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर, टिकैतनगर, रानीकटरा, किन्तूर, बदोसराय, इचौली, बिबियापुर और अन्य क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जगह-जगह लोगों ने घर-घर सजावट की, मस्जिदों और गलियों को रोशनी से जगमगाया गया तथा तिलावते कुरान, मिलाद और तकरीरों का आयोजन हुआ।
मसौली क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी
मसौली ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागांव और शहाबपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी अक़ीदत से मनाया।
- बांसा शरीफ में दरगाह हजरत सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह रहमतुल्लाह अलैह से झंडा जुलूस निकाला गया, जो ईदगाह तक पहुंचा।
- बड़ागांव में बड़ी चौक से निकले जुलूस का समापन हजरत काजी शहाबुद्दीन औलिया के आस्ताने पर हुआ।
- शहाबपुर में ताजियों को लेकर निकाले गए जुलूस का समापन करबला में नम आंखों के साथ हुआ।

जुलूस के दौरान प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली व अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।
हैदरगढ़ तहसील : सुबेहा में निकला जुलूस
हैदरगढ़ तहसील के नगर पंचायत सुबेहा में जामा मस्जिद से जुलूस निकला, जो मियां छावन शाह बाबा की दरगाह तक पहुंचा। रास्ते भर “सरकार की आमद मरहबा” और “नारे तकबीर अल्लाहु अकबर” की सदाएं गूंजती रहीं। दरगाह पर तकरीर का आयोजन हुआ, जिसमें कारी तहसीन ने रसूल अल्लाह की सीरत और गरीबों-यतीमों की मदद का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में अमन-चैन की दुआ मांगी गई और मिष्ठान वितरण हुआ।

जुलूस में नगर अध्यक्ष देवी दीन रावत, चौधरी हुमायूं हुसैन, चौधरी जैद, रिजवान खान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार साहू सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
सिरौलीगौसपुर : उत्साह से निकला जुलूस
सिरौलीगौसपुर तहसील के किंतूर, रानीकटरा, टिकैतनगर, बदोसराय, इचौली व बिबियापुर सहित कई कस्बों में अंजुमन-ए-सैदाए मुस्तफा के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे जोश से नारे लगाए और जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।

हाफिज व कारी नजमुद्दीन कादरी ने अपने संबोधन में कहा कि हजरत मोहम्मद ﷺ ने इंसानियत और रहमत का पैगाम दिया, और जब तक सूरज-चांद रहेगा तब तक आपकी यौमें पैदाइश अमर रहेगी।
कस्बा रानीकटरा में जुलूस पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडे की अध्यक्षता में निकला। इस दौरान मदरसा हाफिजिया अनवारुल कुरान व मस्जिद गौसिया के उलेमा और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रशासन की सतर्कता और अमन-चैन की दुआ
हर जगह पुलिस बल की तैनाती रही और अधिकारी स्वयं जुलूसों के साथ मौजूद रहे। लोगों ने शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी मनाया। दरगाहों और चौकों पर अमन, भाईचारे और देश की तरक्की की दुआएं की गईं।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद / नूर मोहम्मद / आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
-
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया वायरल
-
यूपी पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट का डंडा: सिर्फ “पसंद-नापसंद” के आधार पर नहीं खुल सकती हिस्ट्रीशीट, ठोस सबूत जरूरी
-
Barabanki News: शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















