Barabanki: सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल व अन्य पुरुस्कार देकर किया गया सम्मानित

 

बाराबंकी।
हरख ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत इब्राहिमाबाद स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे नौ मेधावी छात्र व छात्राओं को साइकिल व 35 छात्र व छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Barabanki: फ़िल्मी स्टाइल में दरोगा ने मारा डायलॉग तो भोजपुरी गीत पर हथियार लहराकर सिपाही ने उड़ा दिया गर्दा, रोक के बावजूद वर्दी में रील्स बना रहे पुलिसकर्मी….देखे वीडियो

बसंत पंचमी के अवसर पर पूर्व प्रधान गया प्रसाद रावत के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 83 से 91 प्रतिशत तक अंक हासिल करने वाले क्षेत्र के नौ मेधावियों लक्ष्मी शुक्ला, अनमोल अवस्थी, अनिकेत सैनी, हर्षिता, सपना, कोमल व अमितेश आदि छात्र-छात्राएं को साइकिल भेंट की गई। क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों से आए मेधावियों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान ने शिक्षा को बेहद जरूरी बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया गया। तदोपरांत शास्त्री अमरेश कुमार ने शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी। इस मौके प्रधान हरख सीमा वर्मा, प्रतिनिधि चट्टान सिंह वर्मा, इब्राहिमाबाद प्रधान श्रीमती प्रमिला रावत, इंजी0 धीरेन्द्र रावत समेत गंगाराम यादव, शत्रोहन यादव, आदेश शाहू, लालाराम रावत, मो. इमरान, दीपक पाल, ईश्वरदीन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: फरियादियों को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाकर डीएम शशांक त्रिपाठी ने सुनी समस्याएं, कराया निस्तारण

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!