Barabanki:
बाराबंकी के रामनगर में बीडीओ ने समीक्षा बैठक में फैमिली आईडी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। पंचायत सचिवों को मनरेगा व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
रामनगर विकास खंड में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने पंचायत सचिवों को विकास कार्यों की प्रगति पर कड़े निर्देश दिए। फैमिली आईडी अभियान की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभियान चलाकर हर हाल में लक्ष्य पूरा किया जाए।
बैठक में बीडीओ ने वृक्षारोपण लक्ष्य को समय पर पूरा करने और मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य बंद पड़े हैं, वहां तुरंत काम शुरू कराया जाए। समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी की प्रगति उम्मीद से काफी कम पाई गई, जिस पर बीडीओ ने पंचायत सचिवों से ग्राम पंचायतवार जानकारी ली और चेतावनी दी कि सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में सेवन रजिस्टर पूरा कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में पंचायत सचिव दयानंद, विजय कुमार, पवन कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, रत्नेश कुमार, रवि अवस्थी, श्यामली जायसवाल समेत सभी सेक्टर प्रभारी, जेई और एपीओ मनरेगा मिथिलेश यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट -निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला: मंडलायुक्त व आईजी ने अभाविप प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े छात्र
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
-
बाराबंकी में शुरू हुआ “नो हेलमेट नो फ्यूल” अभियान, पहले ही दिन 22 वाहन चालकों का कटा चालान
-
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पारिवारिक संपत्ति विभाजन विलेख पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क और 5000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क
-
बाराबंकी: भरी पंचायत में खूनी खेल! पूर्व पति ने धारदार हथियार से काटी पत्नी की नाक, केस दर्ज, आरोपी फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















