Barabanki: सड़क पर फैला कीचड़ बना दर्दनाक हादसे की वजह, एक की मौत, एक गंभीर घायल

 

निंदूरा-बाराबंकी।
बूंदा-बांदी के चलते सड़क पर फैली मिट्टी से हुए कीचड़ में फिसलकर बाइक सामने से आ रही मैजिक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलो को सीएचसी देवा में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: झूठा निकला mycem सीमेंट कंपनी का दावा, पॉवर शील्ड सीमेंट से घर बनवाकर बर्बाद हो गया यह शख्स…देखे वीडियो

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बुढना गांव निवासी दयाराम कुर्सी के उमरा औधोगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। मंगलवार सुबह अपने साथी सिराज के साथ बाइक से फैक्ट्री जा रहे थे। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर दारापुर चौराहे के निकट उनकी बाइक सड़क पर फैले कीचड़ में फिसलकर सामने से आ रही मैजिक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी देवा में भर्ती कराया।जहां पर चिकित्सकों ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सड़क पर फैले कीचड़ से हुआ हादसा

बताया जाता है कि इन दिनों क्षेत्र में धड़ल्ले से मिट्टी खनन होने से लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर दिन रात डंपर दौड़ रहे हैं। डंपरों के निकलने से मिट्टी सड़क पर गिर रही है। मंगलवार बूंदा-बांदी होने से सड़क पर फैली मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई। जिसके चलते बाइक फिसलने से दर्दनाक हादसा हो गया।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: “मामा हमरे विधायक है” इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मारने के बाद लोगो पर रौब झाड़ने लगा नशेड़ी ट्रैक्टर चालक…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!