Barabanki: सड़क पटरियों पर ठेला दुकानदारों का अतिक्रमण देख भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, ईओ को दिए जुर्माना लगाने के निर्देश

 

बाराबंकी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को शहर के कई प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पटरियों पर ठेला दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम व लोगो को आवागमन में होने वाली परेशानियों को देख उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताते हुए ईओ नगर पालिका को सड़क पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

Banda: ऑपरेशन करवाकर युवकों को बना डाला किन्नर, नौशाद को ‘जाह्नवी’ और शिवाकांत को बनाया ‘खुशबू’…सरगना धीरू उर्फ कैटरीना गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने आलापुर में निरीक्षण के दौरान देखा कि तमाम ठेला दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी पर अतिक्रमण करते हुए अपनी दुकानें लगा रखी है जिससे रास्ते में जाम की समस्या बनी रहती है। इस पर जिलाधिकारी ने नगरपालिका नवाबगंज के ईओ संजय शुक्ला को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हाकिंत किये गए स्थान पर मिट्टी पटाई कराकर दुकानें शिफ्ट कराई जाए। इसके बाद जेनेम्सा रोड पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को अन्यत्र विस्थापित किये जाने हेतु नए स्थल के चिन्हाकन के लिये डीएम ने कमरियाबाग, देवा रोड पर ओवरब्रिज के नीचे व मालगोदाम रोड निकट साईं मंदिर के पास के स्थलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम सदर आर जगत साईं, ईओ नगरपालिका नवाबगंज संजय शुक्ला, सीओ सिटी जगत कनौजिया सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: नई नवेली दुल्हन की पराए मर्द के साथ व्हाट्सएप चैट बनी तलाक़ का आधार, फैमिली कोर्ट ने पति के हक़ में सुनाया फैसला

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!