Barabanki: सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम 

Barabanki:

बाराबंकी में सड़क हादसा, अज्ञात कार की टक्कर से 28 वर्षीय बाइक सवार सागर गुप्ता की इलाज के दौरान मौत। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला थाना रामनगर क्षेत्र का है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए एक बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

बाइक से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, महादेवा निवासी सागर गुप्ता (28 वर्ष), पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता बीते रविवार सुबह बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह लोधौरा चौराहे पर पहुंचे, तभी सूरतगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सागर गुप्ता बाइक समेत सड़क पर रगड़ते हुए गिर पड़े। हादसे के बाद कार चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।

 

तीन अस्पतालों में चला इलाज, लेकिन बच न सकी जान

स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। वहां से भी स्थिति नाजुक बताकर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ भेजा, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह दर्दनाक ख़बर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश

थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।

 

क्षेत्र में दहशत और गुस्सा

इस सड़क हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में गुस्सा और दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्री–कड़कापुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस सड़क पर निगरानी बढ़ाए और दुर्घटनाओं पर रोक लगाए।

 

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!