Barabanki: सड़कों की मरम्मत के नाम पर करोड़ों का खेल, फिर भी जानलेवा गड्ढों से बेहाल जनता, PWD की बड़ी लापरवाही उजागर

Barabanki:

बाराबंकी में PWD की लापरवाही उजागर। बांसा-सैदनपुर मार्ग पर जानलेवा गड्ढा हादसे को दावत दे रहा है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़कें गड्ढों में तब्दील, बारिश में जलभराव से राहगीर परेशान।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

लोकनिर्माण विभाग (PWD) हर साल सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर करोड़ों रुपये का बजट खर्च दिखाता है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। विभागीय लापरवाही और बजट की बंदरबांट के चलते आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं।

बांसा-सैदनपुर मार्ग पर जानलेवा गड्ढा

सबसे खस्ताहाल स्थिति बांसा-सैदनपुर मार्ग की है। यहां जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। कल्याणी नदी से निकली कैनाल पर बना छोटा गड्ढा अब जानलेवा गड्ढे का रूप ले चुका है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

 

बरसात में और बढ़ जाता ख़तरा 

बरसात के मौसम में हल्की बारिश होते ही सड़कें दलदल और जलभराव में बदल जाती हैं। पानी भर जाने के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते और आए दिन राहगीर व बाइक सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई लोग गंभीर रूप से चोटिल भी हो चुके हैं।

 

सरकार के दावों पर सवाल

सरकार हर साल सड़कों की मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती है, लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी और भ्रष्टाचार की वजह से सड़कों की हालत जस की तस बनी रहती है। एक बार सड़क बनने के बाद उसके रखरखाव और खराब होने पर कोई जिम्मेदार जवाबदेह नहीं होता।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

ग्रामीणों का कहना है कि “हम लोग गिरते रहें, टूटते रहें लेकिन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता।”


 

📄 रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!