Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, चोरी-छिपे शव का अंतिम संस्कार कर रहे परिजनों को पुलिस ने रोका; पोस्टमार्टम को भेजी गई लाश

Barabanki:

बाराबंकी के हसनापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे, लेकिन समय रहते पुलिस ने रोककर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले की बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार करने सरयू नदी के किनारे पर पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें रोक लिया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

 

चार माह पहले हुई थी शादी

हसनापुर गांव निवासी राजाराम का विवाह लगभग चार महीने पहले थाना जरवल रोड क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी बड़कऊ की पुत्री पूजा (21) से हुआ था। राजाराम के अनुसार शुक्रवार की रात खाना बनाने को लेकर पति–पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद पति राजाराम घर छोड़कर बदोसराय चला गया।

जब वह देर रात वापस लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर उसने देखा कि पूजा का शव साड़ी के सहारे छत के कुंडे से लटक रहा था।

 

पिता का बयान: रात 2 बजे फोन पर मिली सूचना

मृतका के पिता बड़कऊ ने बताया कि शाम को बेटी से उनकी बात हुई थी और सबकुछ सामान्य था। लेकिन रात करीब 2 बजे फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिए सरयू नदी ले जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

पुलिस ने रोका अंतिम संस्कार

सूचना पर बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार से पहले शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

कोतवाली प्रभारी अजीत विद्यार्थी ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

 

इलाके में सनसनी

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाहिता की शादी को अभी चार माह भी नहीं हुए थे और इस तरह की घटना ने सभी को चौंका दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!