Barabanki
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया। एसपी के हस्तक्षेप पर मामला दर्ज।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
देवा थाना क्षेत्र के मौजाबाद गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने गांव के कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया। इसको लेकर परिजनों ने जिले के प्रभारी मंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद एसपी बाराबंकी के हस्तक्षेप से हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सका और पोस्टमार्टम कराया गया।
क्या है मामला?
मौजाबाद, मुरादपुर निवासी कुन्नालाल का 25 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार लखनऊ के एक होटल में काम करता था। वह गुड़िया के त्यौहार के अवसर पर 29 जुलाई को घर आया था और उसी दिन शाम को भोजन के बाद वापस लखनऊ जाने के लिए निकला था।
1 अगस्त 2025 को गांव से कुछ दूर एक बाग में एक युवक का शव एक पेड़ से साड़ी के सहारे लटका हुआ मिला। शव जमीन से सटा हुआ था और शरीर पर कई चोटों के निशान थे। शव की पहचान विवेक कुमार के तौर पर होते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
किस पर है हत्या का आरोप?
परिजनों ने गांव के अम्बर प्रसाद, राममिलन, मनोज उर्फ रामू, आर्यन, अमन, दीपू, रोहित, मोहित और अखिलेश सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ देवा थाने के नामजद तहरीर दी। आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों ने विवेक की हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया।
पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ का आरोप और प्रदर्शन
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों से साठगांठ के चलते देवा थाना पुलिस हत्या के बजाय आत्महत्या का मामला बनाने का प्रयास कर रही थी और तहरीर बदलवाने का दबाव बना रही थी। इससे आक्रोशित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।

SP के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई एफआईआर
स्थिति गंभीर होते देख पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर 2 अगस्त 2025 को सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका।
रिपोर्ट: मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
-
Barabanki: हाईवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का अर्धनग्न शव, साथी सिपाही पर दर्ज कराया था रेप का मुकदमा; इलाके में दहशत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
-
बिना पूछे सास खोल लेती थी बहू के पार्सल, बहू ने ऑर्डर किया ऐसा सामान कि पार्सल खुलते ही छा गया सन्नाटा..सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘सटीक बदले’ का किस्सा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















