मसौली-बाराबंकी।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम तिलपुरा मे गुरूवार की भोर उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक बीए की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर मे फांसी के फंदे से लटकता मिला। छात्रा बीती शाम ही बाराबंकी से घर आयी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम तिलपुरा निवासी भागीरथ की बेटी प्रीति बाराबंकी शहर मे पीआरडी जवान अपने बड़े भाई गुड्डू के साथ रहकर स्नातक की पढ़ाई करती थी। छात्रा मंगलवार को ही बाराबंकी से अपने गांव तिलपुरा लौटी थी। गुरुवार की सुबह छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने पर मेरे द्वारा स्वयं मौक़े पर जाकर जांच पड़ताल की गई है। फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,182
















