Barabanki: शुक्रवार सुबह घर से निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी 

Barabanki:

बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा, घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को सुबह घर से निकले एक युवक का शव देर रात रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

 

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम नरैनी पुरवा मजरे दलसराय निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सत्ती प्रसाद वर्मा शुक्रवार की सुबह अपने घर से निकले थे। देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

रात के समय किसी व्यक्ति ने बुढ़वल रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।

 

पुलिस और परिजनों की प्रतिक्रिया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की। मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र सत्ती प्रसाद के रूप में हुई। शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

कोतवाल ने बताया कि युवक की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!