Barabanki: शिक्षा के मंदिर में गुंडई करना पड़ा भारी, BSA ने चाकूबाज़ शिक्षक को किया निलंबित

 

बाराबंकी।
शिक्षा के मंदिर में चाकू लेकर गुंडई करना सहायक अध्यापक को भारी पड़ गया। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर की गई कार्रवाई के बाद मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी संतोष कुमार देव पांडेय ने चाकूबाज़ सहायक अध्यापक को निलंबित कर सिद्धौर ब्लाक से संबद्ध कर दिया है।

यह भी पढ़े : Barabanki: मदद के बहाने ATM कार्ड बदलकर जालसाज़ ने खाते से उड़ा दिए 47 हज़ार, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुँआ का है। जहां पर तैनात सहायक अध्यापक अजय शर्मा ने कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्रा महविश की निर्ममतापूर्वक पिटाई की थी। बीते शनिवार को छात्रा का भाई महताब पुत्र शकील निवासी पूरे दुर्जन शिकायत लेकर विद्यालय आया तो शिक्षक अजय शर्मा गाली गलौच करने लगा। जिसके विरोध पर शिक्षक अजय शर्मा आपे से बाहर हो गया और चाकू लेकर महताब पर हमला कर दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़े : Barabanki: सुसाइड नोट में पत्नी व ससुराल वालों के लिए यह बात लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक, हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

इस मामले को बाराबंकी एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद सुबेहा पुलिस ने जहां सुसगंत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक अजय शर्मा को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी। वही खबर का संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बीईओ हैदरगढ़ को मामले की जांच सौंपी थी। बीईओ की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए ब्लॉक हैदरगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुँआ में तैनात सहायक अध्यापक अजय शर्मा को निलंबित कर सिद्धौर ब्लाक से संबद्ध कर दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बस चेकिंग के दौरान हार्टअटैक पड़ने से संविदा परिचालक की मौत, परिजनों ने टीआई पर धमकाने का लगाया आरोप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!