Barabanki: शादी समारोह में नशेड़ी बाराती ने की हर्ष फायरिंग, 22 वर्षीय युवक को लगी गोली, बंदूक समेत आरोपी हिरासत में

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
शादी समारोह में होने वाली हर्ष फायरिंग अक्सर जानलेवा साबित होती है। प्रशासन लगातार इस पर सख्ती बरतने की बात कहता है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताज़ा मामला बाराबंकी ज़िले के लोनी कटरा इलाक़े का सामने आया है। जहां शनिवार देर रात शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद समारोह में हड़कंप मच गया। घायल युवक को स्थानीय सीएचसी से लखनऊ रेफर किया गया है।

Barabanki: फ़िल्मी स्टाइल में दरोगा ने मारा डायलॉग तो भोजपुरी गीत पर हथियार लहराकर सिपाही ने उड़ा दिया गर्दा, रोक के बावजूद वर्दी में रील्स बना रहे पुलिसकर्मी….देखे वीडियो

जानकारी के अनुसार लोनीकटरा थाना क्षेत्र के शिवनाम गांव के बेनीगंज गांव में पूर्व प्रधान राजेश उर्फ मन्ना वर्मा की पुत्री की शादी थी। बारात आने के बाद देर रात द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान बारात में शामिल लखनऊ निवासी अशोक कुमार (55) ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। गोली गांव के ही रवि सैनी (22) को लग गई, जो उस वक्त बारातियों को माला पहना रहा था। कमर में गोली लगते ही रवि जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोग रवि को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही लोनी कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और लखनऊ के इंदिरानगर निवासी आरोपी को बंदूक सहित हिरासत में ले लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Ayodhya: दलित युवती की अर्धनग्न लाश मिलने के बाद सियासी उबाल, अखिलेश ने रखी 1 करोड़ मुआवजे की मांग, कांग्रेस-बसपा भी हमलावर

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!