Barabanki: शादी के मंडप से भागकर प्रेमी संग सुसाइड करने वाली शिल्पा से परिजनों ने तोड़ा नाता, डेडबॉडी लेने से कर दिया इंकार, 36 घंटो से मर्चरी में लावारिस पड़ा शव

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने रिश्तों की गरिमा और मानवीय संवेदनाओं को तार तार कर दिया। परिवार की इज्ज़त की परवाह न करते हुए जहां एक युवती ने शादी के मंडप से भागकर अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। वही इस घटना से आहत परिवार ने अब युवती का अन्तिमसंस्कार करने से ही इनकार कर दिया है। जिसके बाद करीब 36 घंटो से युवती का शव मर्चरी में लावारिस पड़ा हुआ है।

Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर की रहने वाली शिल्पा यादव ने गत 5 मई को शादी के मंडप से अपने प्रेमी भानुप्रताप सिंह के साथ फरार होने के दूसरे दिन गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित आम की बाग मे प्रेमी के साथ एक ही साड़ी से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। पोस्टमार्टम के बाद भानुप्रताप सिंह के परिजनों ने उसके शव का दाह संस्कार कर दिया था। लेकिन शिल्पा की हरकत से नाराज़ परिजनों ने उसका शव लेने से ही इंकार कर दिया। जिसके चलते बीते 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शिल्पा का शव मर्चरी मे लावारिस पड़ा अपनी अंतिम रस्म का इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: वार्निंग के बाद भी नही सुधरे बेपरवाह कर्मचारी, नाराज़ डीएम ने जारी कर दिए ऐसे आदेश, मच गया हड़कंप

युवती के पिता राजबहादुर का कहना है कि शादी के दिन प्रेमी के साथ फरार होकर शिल्पा ने उनकी जो बेइज्जती कराई है, उसके चलते उन्होंने शिल्पा से सभी संबंध तोड़ दिये थे। उन्होंने बताया कि पंचनामें की कार्यवाही के दौरान ही उन्होंने कह दिया था कि दोनो शवो का दाह संस्कार भानु प्रताप के परिजनों द्वारा किया जाए। लेकिन भानुप्रताप सिंह के परिजनों ने ऐसा नही किया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता राजबहादुर ने बेटी का शव लेने से इनकार कर दिया है। काफी समझाने पर भी वे नहीं माने है। युवती का शव पोस्टमार्टम हाऊस मे रखा है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: एक ही पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, दो दिन पहले प्रेमी के साथ शादी के मण्डप से भागी थी युवती

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!