Barabanki: शहरी क्षेत्र के 3 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को गर्मी में बिजली कटौती से मिलेगा छुटकारा, बिजली विभाग 12.5 करोड़ रुपए से युद्धस्तर पर करा रहा है यह काम

 

बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 12.5 करोड़ रुपए में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। गर्मी में ओवरलोड के चलते तारों और ट्रांसफार्मर में होने वाले ब्लास्ट से निजात मिलेगी और अचानक होने वाली फाल्ट गर्मी में अब नहीं रुलाएगी। मध्यांचल विद्युत खंड ने शहरी क्षेत्र में 16 नए फीडर, एल टी फ्यूज यूनिट, 85 ट्रांसफार्मर के ओवरलोड क्षमता वृद्धि और विद्युत उपकेंद्र बढ़ाने के साथ मेंटीनेंस का कार्य युद्ध स्तर जारी है। मध्यांचल विद्युत वितरण ने शहरी क्षेत्र की 3 लाख से अधिक आबादी को बिजली आपूर्ति से बड़ी राहत देने का दावा किया है।

Barabanki: IAS हो तो ऐसा….6 महीने से राशन कार्ड के लिये चक्कर लगवा रहे थे अधिकारी, UPSC टॉपर डीएम ने महज़ एक घंटे में बनवाकर महिला के हाथ में थमा दिया राशन कार्ड, लोग बोले…

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता नवाबगंज  सुभाष चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए पावर कार्पोरेशन को 12.5 करोड़ रुपए मिले थे। जिसमें शहर क्षेत्र में विकसित हुए नए इलाकों में 45 नए ट्रांसफार्मर के साथ 40 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। गार्डिंग, जंपरिंग और इंसुलेटर लगाने के साथ चंदौली से ओवरी तक अतिरिक्त खंभे लगाए गए हैं। बिजली आपूर्ति बढ़ने से तीन लाख से अधिक आबादी के साथ शहर के आसपास इंडस्ट्री, फैक्ट्री और कारखाने संचालित करने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कार्ययोजना के तहत जैदपुर रोड़ पडरा से पल्हरी बिजली उपकेंद्र तक 33 केवीए की नई लाइन भी बिछाई जा रही है।
फ़ोटो : कर्मचारियों को निर्देश देते अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्र
फाल्ट और ब्रेक डाउन रोकने के लिए LT फ्यूज यूनिट का प्रयोग
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नवाबगंज एक्सईएन सुभाष चंद्र ने बताया कि पल्हरी व ओबरी में 110 ट्रांसफार्मरों पर एलटी फ्यूज यूनिट लगाने का कार्य भी किया गया है। इससे फाल्ट होने से हमारे ट्रांसफार्मर के फुंकने से बच जाएंगे और बिजली के ब्रेक डाउन की समस्या को भी रोका जा सकेगा। निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए पल्हरी उपकेंद्र प्रथम और द्वितीय की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इसका असर आने वाली गर्मी में उपभोक्ताओं को दिखेगा। उन्होंने बताया कि मध्यांचल के 19 जिलों में सर्वाधिक 55 करोड़ की राजस्व वसूली कर बाराबंकी टॉप पर बना है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गयी युवती, पूछने पर बताई ये वजह..

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!