Barabanki:
बाराबंकी के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के फैसले को ऐतिहासिक बताया। दरियाबाद में आयोजित अभिनंदन समारोह में व्यापारियों ने कहा कि इस निर्णय से बाजार में रौनक लौटेगी और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
विधानसभा दरियाबाद के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी दरों में व्यापक कटौती के फैसले का स्वागत करते हुए नगर पंचायत कार्यालय स्थित पं. दीनदयाल सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर व्यापारियों ने इसे ऐतिहासिक और आमजनहित में दूरगामी असर डालने वाला कदम बताया।
जीएसटी कटौती से मिलेगा उपभोक्ताओं व व्यापारियों को लाभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इसका सीधा लाभ व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि कोई भी वर्ग उपेक्षित न रहे और सभी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने कहा कि सरकार हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है और समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है। व्यापारियों ने भी एक स्वर में कहा कि जीएसटी कटौती से बाजार में रौनक लौटेगी और उपभोक्ताओं का विश्वास मजबूत होगा।
समारोह में गूंजा तालियों का शोर
अभिनंदन समारोह में मौजूद व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की जमकर सराहना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
कौन-कौन रहे मौजूद?
कार्यक्रम में नगर व्यापार संगठन अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला, ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह, फ्लोर मिल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद वैश्य, विजय गुप्ता, राहुल गुप्ता, पंकज मिश्रा, प्रवेश मौर्या, निकलंक जैन, विकास द्विवेदी, निलेश जैन, सुनील गुप्ता, रुपेश प्रताप सिंह, राकेश जयसवाल, विशाल चंद जैन, राम अक्षवर लोधी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि यह निर्णय व्यापारिक गतिविधियों को नई गति देगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ग्राम प्रधान पर लाखों के ग़बन का आरोप, लीपापोती में जुटी जांच टीम; ग्रामीणों ने डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग
-
Barabanki: युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण के मामले में जिम ट्रेनर समेत 5 दोषियों को सज़ा, चार साल बाद आया अदालत का फ़ैसला
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















