Barabanki:  वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रही महिला बस में ही भूल गयी क़ीमती ज़ेवरात व नगदी से भरा बैग, पता लगा तो….

 

बाराबंकी।
गोण्डा ज़िले में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बहन के साथ वापस घर जा रही महिला कीमती जेवरात व नगदी से भरा अपना बैग बस में ही भूल गयी। बस के जाने के बाद जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। महिला की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने संबंधित बस का पता लगाकर बैग बरामद किया और महिला के पुत्र को थाने बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया।

Barabanki: हथियारबंद दबंगों ने रेस्टोरेंट में खेला ख़ूनी खेल, पिस्तौल और चाकू से हमलाकर दो युवकों को किया घायल, 10 लोगो पर केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक बाराबंकी ज़िले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के रानेपुर निवासी रामअकबाल सिंह की पत्नी संतोष सिंह सोमवार को अपनी बहन के साथ जनपद गोण्डा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बस से वापस आ रही थीं। रामनगर चौराहे पर बस से उतरते समय पीड़िता अपना बैग बस में ही भूल गयीं, जिसमें करीब चार लाख कीमत के जेवरात व 3200 रुपए की नकदी थी। बस के चले जाने के बाद जब पीड़िता को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश फ़ाख्ता हो गए।

शादी समारोह में डांस के दौरान युवती की मौत, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना मौत का वीडियो…देखे वीडियो

परेशान महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर मदद की दरकार की। सूचना मिलते ही थाना रामनगर व थाना मसौली की पुलिस टीम तत्काल हरकत में आ गयी और सम्बन्धित बस का पता लगाकर बस से पीड़िता का कीमती बैग 04 लाख रुपये के जेवरात व 32,00/-रुपये नकदी समेत बरामद कर उनके पुत्र विशाल सिंह के सुपुर्द कर दिया। बैग वापस पाकर पीड़िता की ख़ुशी से झूम उठी और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: किसानों की जगह बिचौलियों के आलू की हो रही थी एडवांस बुकिंग, डीएम ने ज़िले के सारे कोल्ड स्टोरेज की जांच के दे दिये आदेश, मचा हड़कंप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!