रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के पडरावा गाँव में बीते शुक्रवार को विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर तीन युवकों ने डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आज शनिवार को हमला करने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली टिकैतनगर के पडरावा गांव में शुक्रवार को साकी शरण वर्मा और उनके पुत्र प्रदीप, रंजीत और नान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने डायल 112 को दी थी। सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल रामानंद पांडेय और कॉन्स्टेबल हनी चौधरी मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि जब पुलिस टीम ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, तो तीनों युवकों ने उन पर डंडों और लोहे के रॉड से हमला कर दिया। हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। मारपीट के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रामानंद पांडेय की सोने की चेन भी प्रदीप ने छीन ली और फरार हो गया।
घटना के बाद हेड कॉन्स्टेबल रामानंद पांडेय ने कोतवाली टिकैतनगर में तहरीर दी, जिसके आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस ने लगातार उनकी तलाश जारी रखी आज तीनों आरोपियों को बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
921
















