रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
सालों से गांव के समीप नदी पर पुल की मांग अनसुनी किए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों को मनाने पहुंचे एसडीएम ने चुनाव के तत्काल बाद बजट स्वीकृत कराकर पुल बनवाने का लिखित आश्वासन देकर ग्रामीणों को मतदान में भागीदारी करने को राज़ी किया। लेकिन चुनाव के छह महीने बीत जाने के बाद भी पुल निर्माण की कोई सुगबुगाहट न देख ग्रामीण के सब्र का बांध टूट गया। नदी पर पीपा पुल बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है।
आपको बताते चले कि असंद्रा थाना क्षेत्र के पारा हाजी मजरे ढेमा व बाजपुर गांव के बीच कल्याणी नदी गुजरी है। नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा सालों से नदी पर पीपा पुल बनवाने की मांग की जा रही है। प्रशासन द्वारा मांग अनसुनी किए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का बहिष्कार कर दिया। जानकारी होते ही अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। वार्ता करने पहुंचे रामसनेहीघाट एसडीएम ने चुनाव के तत्काल बाद पीपा पुल निर्माण का लिखित आश्वासन देकर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए मनाया था।

लेकिन लोकसभा चुनाव के गुज़र जाने के साथ ही प्रशासन अपना वादा भूल गया। छह महीने से ज्यादा गुज़र जाने के बाद भी पुल निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम न उठाए जाने से ग्रामीणों का गुस्सा फिर भड़क गया है। प्रशासन की वादाख़िलाफ़ी से नाराज़ पारा हाजी मजरे ढेमा गांव के दर्जनों ग्रामीण बीते तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन द्वारा अपना वादा निभाते हुए नदी पर पीपापुल का निर्माण कराया जाए।
यह भी पढ़े : Barabanki: दबंगो और पुलिस के बीच झड़प, हाथापाई में दो पुलिसकर्मी हुए चोटिल
लेकिन चूंकि चुनावी सीज़न बीत चुका है। लिहाज़ा प्रशासन उनके धरने को गंभीरता से नही ले रहा है। तीन दिन हो जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनकी सुध तक लेने नही पहुंचा है। प्रशासन के संवेदनहीन रवैये से नाराज़ ग्रामीणों ने आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है और पीपा पुल का निर्माण न होने तक धरना देने की घोषणा कर दी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,014
















