Barabanki: विधायक साकेन्द्र ने किसानों को पशुधन योजना व निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

 

निंदूरा-बाराबंकी।
विकास खंड निन्दूरा क्षेत्र के जजियामऊ में पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप ने किया। स्वास्थ्य शिविर में 475 मवेशियों का इलाज किया गया। साथ ही पशुपालकों को कीड़े की दवा, मिनेरल्स पाउडर का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने गौ माता को माला पहनाकर तथा तिलक लगाकर पूजन भी किया।  

यह भी पढ़े :  Barabanki: निरीक्षण के दूसरे दिन भी नज़र आया सरकारी टीचरों का अड़ियल रवैया, 85 स्कूलो के 29 शिक्षक मिले अनुपस्थित, BSA बोले होगी कार्यवाही

कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसमें पशुधन योजना भी शामिल है। पशुपालकों के लिए निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना भी चलाई जा रही है। इसके तहत पशुपालक गौशाला से गोवंश ला सकता है। उनके भरण-पोषण के लिए सरकार प्रति गोवंश प्रतिमाह 1500 रुपये का अनुदान पशुपालक को देगी। एक पशुपालक अधिकतम चार गोवंश ले सकता है। सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर है। विधायक ने सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी।

यह भी पढ़े :  Barabanki: नशीली दवाइयों की अवैध खरीद फरोख्त करने वाला मेडिकल स्टोर सीज, लाइसेंस भी होगा निरस्त

मेले में डॉक्टरो के द्वारा पशुओं को कराए जाने वाली टैगिग व बीमारी तथा उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ में यह भी बताया कि पंजीकरण कराए गए गोवंश का निशुल्क गर्भाधान कराया जाता है, जिससे उत्पन्न होने वाला गोवंश 95 प्रतिशत बछिया होती है। इस मौके पर विनय मौर्या मंडल अध्यक्ष निंदूरा, विशाल सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ विकास वर्मा, डॉ शशि विक्रम सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki:  ख़तना करवाकर हिंदू किशोर को बना दिया नूर मोहम्मद, कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!