Barabanki: निरीक्षण के दूसरे दिन भी नज़र आया सरकारी टीचरों का अड़ियल रवैया, 85 स्कूलो के 29 शिक्षक मिले अनुपस्थित, BSA बोले होगी कार्यवाही

 

बाराबंकी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जनपद के विद्यालयों का सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमे बीएसए द्वारा नामित अधिकारियों द्वारा जनपद के 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 29 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के ही अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े :  Barabanki: नशीली दवाइयों की अवैध खरीद फरोख्त करने वाला मेडिकल स्टोर सीज, लाइसेंस भी होगा निरस्त

ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 11 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक पी0एम0 पोषण डॉ पीयूष कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, ईएमआईएस इंचार्ज पंकज कुमार वर्मा आदि ने 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 4 प्रधानाध्यापक, 8 सहायक अध्यापक, 13 शिक्षामित्र, 3 अनुदेशक सहित कुल 29 लोग अनुपस्थित पाए गए।

यह भी पढ़े :  Barabanki: मशहूर हास्य कलाकार राजीव निगम होंगे REFUSSION 2024 का मुख्य आकर्षण, प्रतिभा और संस्कृति महोत्सव का हिस्सा बनेंगे हजारों लोग

गौरतलब है कि गुरुवार को हुए 91 विद्यालयों के निरीक्षण में भी 29 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। जिनके एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। इस कार्यवाही का भी अड़ियल मिजाज शिक्षको को कोई ख़ौफ़ नही दिखा और निरीक्षण के दूसरे दिन भी 29 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए श्री पाण्डेय ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
रिपोर्ट – सरला यादव

यह भी पढ़े :  Barabanki:  ख़तना करवाकर हिंदू किशोर को बना दिया नूर मोहम्मद, कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!