बाराबंकी।
महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को विकास खण्ड देवां सभागार में अपर जनपद न्यायाधीश श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ‘‘विधान से समाधान‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रिसोर्स पर्सन श्रीमती कुरैशा खातून व श्रीमती हरिहर सिंह के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: हाईकोर्ट के अधिवक्ता को जान से मारने का प्रयास, स्विफ्ट कार सवार अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज
श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारें जानकारी देते हुए बताया गया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। महिलाएं यदि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहेगी तो यदि कोई समस्या आती है तो उनका निराकरण करने के लिए वो पहले से जागरूक रहेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस किसी महिला को रात में गिरफतार नही कर सकती तथा महिला को गिरफतार करते समय महिला पुलिस की आवश्यकता होती है। महिलाएं अपनी शिकायतों के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवाये ले सकती है। यदि किसी प्रकार महिलाओं के अधिकारों का उल्लघंन होता है तो वह अपने शिकायती प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी को दे सकती है।
रिसोर्स पर्सन श्रीमती कुरैशा खातून द्वारा महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, किसी भी प्रकार यौन हमला, मानव तस्करी, कू्ररता, पाक्सो अधिनियम, गर्भवस्था अधिनियम व पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न व उससे बचने के उपाय के बारें मे जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि ऐसा होने पर शिकायत कहां दी जा सकती है।
यह भी पढ़े : Barabanki: शराब पीकर गुंडागर्दी करने वाले पूर्व चेयरमैन के भाई व गुर्गो पर मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
रिसोर्स पर्सन श्रीमती हरिहर सिंह के द्वारा भारतीय संविधान और फैक्ट्री अधिनियम के तहत महिलाओं के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन महिलाओं तथा सामान्य जन के हितार्थ सरकारी योजनाओं के संबंध में व सम्पत्ति में महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण-पोषण अधिनियम आदि के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी देवां नेहा शर्मा द्वारा सरकार द्वारा महिलाओं के हित चलायी गयी योजनाओं के बारे मे बताया गया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
इस अवसर पर राधेश्याम पाल सहायक विकास अधिकारी, शिव कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी श्रीमती गीता देवी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सौरभ शुक्ला, मो0 सलमान, मोहित कुमार वर्मा, मोहित कुमार प्रजापति व काफी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
164
















