रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
क्षेत्रीय वनरक्षक की सांठगांठ से वन माफिया ने सिद्धौर पुलिस चौकी से चंद कदमों दूरी पर लगे प्रतिबंधित प्रजाति के आम व नीम के पेड़ों को काट डाला और लकड़ी उठा ले गया। मामले की शिकायत पर क्षेत्रीय वनरक्षक प्रतिबंधित वृक्ष के ठूठ नहीं होने का राग अलापने लगा जिसके चलते लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़े : Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ
बाराबंकी के असन्द्रा थाने की सिद्धौर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गैस सिलेंडर वितरण करने वाले स्थान के समीप पुश्तैनी बाग थी। जिसमे अर्रा, चिलवल समेत प्रतिबंधित आम व नीम के पेड़ थे। स्थानीय लोगो का आरोप है कि हरख रेंज के क्षेत्रीय वनरक्षक जगदबिंका उर्फ पप्पू की साठगांठ से स्थानीय ठेकेदार ने छूट के पेड़ों की आड़ मे प्रतिबंधित प्राचीन नीम व आम के हरे-भरे पेड़ काटकर लकड़ी गायब कर दी।
शिकायत हुई तो वनरक्षक की सलाह पर ठेकेदार ने पेड़ो के ठूंठ उखाड़ कर निशान मिटाने का भी प्रयास किया। क्षेत्रीय वनरक्षक का कहना है कि चार दिन पहले शिकायत मिली थी। मगर मौके पर प्रतिबंधित वृक्ष के ठूंठ नहीं मिले थे। उधर, देर शाम सोशल मीडिया पर कटान स्थल के फोटो व वीडियो वायरल होने से विभागीय अधिकारियों के पसीने छूटने लगे है। वह पुनः जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देने लगे है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
211
















