रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बनीकोडर विकासखंड इलाके में घर से स्कूल के लिए निकली एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। छात्रा के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए राम सनेही घाट पुलिस को शिकायत दी है। परिजनों की तहरीर पर युवक सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस छात्रा की तलाश में दबिश डाल रही हैं।
यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR
जानकारी के अनुसार रामसनेही घाट क्षेत्र के भवनियापुर खेवली स्थित एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा घर से स्कूल के लिए गई थी। लेकिन जब शाम तक भी छात्रा वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने छात्रा की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले हरीश पर छात्रा को भगा ले जाने आरोप लगाते हुए हरीश के भाई रिंकू, पिता मैकू लाल व गांव की रिंकी व सुघरा को शामिल होने की आंशका जताते हुए रामसनेही घाट कोतवाली में तहरीर दी।
छात्रा की बरामदगी के लिए दबिश डाल रही पुलिस
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हरीश सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे चौकी प्रभारी हथौंधा शशि कांत सिंह ने बताया कि छात्रा की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गयी लेकिन कामयाबी नहीं मिली है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया
यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
596
















