Barabanki:
बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने चांदी के सिक्के और पीतल का घड़ा चोरी कर लिया। CCTV फुटेज में कैद घटना, पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा। श्रद्धालुओं में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जनपद बाराबंकी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। ताज़ा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के महादेवा कस्बे का है, जहां स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर से चोरों ने चांदी और पीतल की कीमती वस्तुएं चोरी कर लीं।
मंदिर से चुराए चांदी के सिक्के और पीतल का घड़ा
जानकारी के मुताबिक, चोर मंदिर के निकास द्वार पर लगी चौखट से चांदी के सिक्के दान पत्र और पीतल का घड़ा चोरी करके फरार हो गए। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे साफ हो गया कि चोरी किस तरह से अंजाम दी गई।
मंदिर प्रशासन की शिकायत पर कार्रवाई
लोधेश्वर महादेव मठ के रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मंदिर की चौखट पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चांदी के सिक्के और अन्य धातु की वस्तुएं चोरी हुई हैं। इस संबंध में स्थानीय थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
आस्था को चोट और श्रद्धालुओं में आक्रोश
लोधेश्वर महादेव धाम, जिसे 51 ज्योतिर्लिंगों में विशेष महत्व प्राप्त है, लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां रोजाना हजारों भक्त जलाभिषेक और पूजन करने पहुंचते हैं। परंपरा के अनुसार, मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु चौखट पर चांदी और कीमती धातुओं के सिक्के दान स्वरूप लगाते हैं।
चोरी की इस घटना ने श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंचाई है। लोगों का कहना है कि अगर भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की संपत्ति और जीवन कैसे सुरक्षित रह पाएगा।
पुलिसिया दावों पर सवाल
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि महादेवा जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पर जहां हर समय भीड़ रहती है, वहां सुरक्षा व्यवस्था इतनी ढीली क्यों रही कि चोर आराम से चोरी कर फरार हो गए। यह घटना साफ तौर पर पुलिस के दावों की पोल खोलती है।
📄 रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ट्रेनिंग में पंचायत सहायकों और सचिवों को परोसा गया जानवरों से भी बदतर खाना, प्रशिक्षार्थियों ने वीडियो बनाकर उजागर किया प्रशासनिक भ्रष्टाचार… Video
-
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर विशाल अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू… Video
-
Lucknow: बैंक मैनेजर निकला करोड़ों के लोन फ्रॉड का मास्टरमाइंड, जाली दस्तावेज़ो के सहारे पास कराता था लोन; यूपी STF ने मैनेजर समेत 4 को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: शौच को गई 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़, विरोध पर भाई की पिटाई, पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप
-
Digital Arrest Fraud: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, साइबर एक्सपर्ट राजन यादव से जानिए इसके प्रकार और बचाव के उपाय
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















