बाराबंकी।
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले में लव, सेक्स और धोखे का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादी का झांसा देकर 05 साल तक युवती से बलात्कार करने के बाद युवक अपनी बात से मुकर गया। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक गन्दी गन्दी गालियां देते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इतना ही नही बल्कि धोखे से दवा खिलाकर युवती का गर्भपात भी करवा दिया। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े : Barabanki: ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद……
बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली इलाक़े की काशीराम कालोनी निवासी एक युवती ने एसपी बाराबंकी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि आवास विकास कालोनी निवासी सिद्धार्थ कुमार गौतम लगातार 5 सालों से शादी का झासा देते हुए शारीरिक संबंध बनाते हुए बलात्कार करता रहा है। जब भी प्रार्थिनी शादी का कहती तो टाल मटोल करता रहा। दिनांक 20-12-2024 को मालूम चला कि विपक्षी सिद्धार्थ कही और शादी कर रहा है। प्रार्थनी ने जब इसके सम्बन्ध में पूछा और शादी का कहा तो सिद्धार्थ ने गंदी-गंदी मां बहन की गालिया देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी और कहा कि तुम जैसी लड़किया इस्तेमाल के लिए होती है, मेरा मन तुमसे भर चुका है और अगर तुमने मेरे विरुद्ध कोई कार्रवाई की तो मैने तुम्हारा अश्लील वीडियो बनाया है उसे वायरल कर दूंगा, और तुमको मरवा दूंगा।
सुने आरोपी की धमकी का ऑडियो
पीड़िता ने बताया कि उसने इस संबंध में दिनाक 20-12-2024 को नगर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया लेकिन सिद्धार्थ की ऊंची पहुंच के चलते उसकी सुनवाई नही की गई। पीडिता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए है। जिसके बाद नगर कोतवाली में आरोपी सिद्धार्थ कुमार गौतम के खिलाफ़ बीएनएस की धारा 69, 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,472
















