Barabanki:
बाराबंकी के लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर आवारा पशुओं की वजह से लगातार बढ़ रहे हादसे। भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर विधायक दिनेश रावत ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ–सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर निराश्रित गोवंश (आवारा पशु) लगातार बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। आए दिन सड़क पर घूमते और बैठते इन पशुओं की वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़क दुर्घटनाएं भी इनकी वजह से हो चुकी हैं, जिससे लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है।
भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक को सौंपी शिकायत
पेचरुवा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता नवनीत मिश्रा ने मंगलवार को हैदरगढ़ स्थित डाक बंगले पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने हाईवे पर फैले आवारा पशुओं की समस्या का जिक्र करते हुए जल्द समाधान की मांग की।
नवनीत मिश्रा ने बताया कि नहर कॉलोनी से सब्जी मंडी तक का इलाका आवारा पशुओं से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सड़क के दोनों ओर और बीचोंबीच दिन-रात निराश्रित गोवंश घूमते रहते हैं।
रात में और बढ़ जाता है खतरा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात के समय आवारा पशु सड़क पर ही लेट जाते हैं। इससे गुजरते वाहनों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है और कई बार भीषण दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ महीनों में इस मार्ग पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की जान भी चली गई है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विधायक ने दिए कार्रवाई के निर्देश
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक दिनेश रावत ने कहा कि यह समस्या बेहद गंभीर है और इसके लिए जल्द समाधान निकालना जरूरी है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी (BDO) को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा को लेकर चिंता
आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश है। लोग कहते हैं कि जब तक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाएगा, तब तक सड़क हादसे होते रहेंगे। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाईवे से आवारा पशुओं को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: न कोई कॉल आई, न साझा की खाते की जानकारी… फिर भी किसान के खाते से गायब हो गए 1 लाख रुपये, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
-
Barabanki: योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब निजी उपयोग के लिए इतने घनमीटर तक मिट्टी खनन पर नहीं लेनी होगी अलग अनुमति
-
Barabanki: साध्वी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण, किसान नेता समेत कई पर FIR दर्ज
-
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पारिवारिक संपत्ति विभाजन विलेख पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क और 5000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















