Barabanki: लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर आवारा पशुओं का आतंक, बढ़ते हादसों से परेशान भाजपा कार्यकर्ता ने क्षेत्रीय विधायक को लिखा पत्र 

Barabanki:

बाराबंकी के लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर आवारा पशुओं की वजह से लगातार बढ़ रहे हादसे। भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर विधायक दिनेश रावत ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

लखनऊ–सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर निराश्रित गोवंश (आवारा पशु) लगातार बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। आए दिन सड़क पर घूमते और बैठते इन पशुओं की वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई सड़क दुर्घटनाएं भी इनकी वजह से हो चुकी हैं, जिससे लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है।

 

भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक को सौंपी शिकायत

पेचरुवा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता नवनीत मिश्रा ने मंगलवार को हैदरगढ़ स्थित डाक बंगले पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने हाईवे पर फैले आवारा पशुओं की समस्या का जिक्र करते हुए जल्द समाधान की मांग की।

नवनीत मिश्रा ने बताया कि नहर कॉलोनी से सब्जी मंडी तक का इलाका आवारा पशुओं से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सड़क के दोनों ओर और बीचोंबीच दिन-रात निराश्रित गोवंश घूमते रहते हैं।

 

रात में और बढ़ जाता है खतरा

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात के समय आवारा पशु सड़क पर ही लेट जाते हैं। इससे गुजरते वाहनों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है और कई बार भीषण दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ महीनों में इस मार्ग पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की जान भी चली गई है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

विधायक ने दिए कार्रवाई के निर्देश

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक दिनेश रावत ने कहा कि यह समस्या बेहद गंभीर है और इसके लिए जल्द समाधान निकालना जरूरी है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी (BDO) को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 

ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा को लेकर चिंता

आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश है। लोग कहते हैं कि जब तक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाएगा, तब तक सड़क हादसे होते रहेंगे। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाईवे से आवारा पशुओं को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!