मसौली-बाराबंकी।
लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर डूबकी मोड़ के निकट दो मोटरसाइकिलो के बींच हुई आमने सामने की भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही इस हादसे के अन्य घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया है। जिसमें एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम डूबकी निवासी 24 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र राजाराम मंगलवार को अपने साथी आलम पुत्र अल्ताफ के साथ बाइक से मसौली बाजार से घर लौट रहा था। डूबकी मोड़ पर अपनी पत्नी माधुरी के साथ लखनऊ की ओर जा रहे जनपद बहराइच के जरवल थाना क्षेत्र के ग्राम डम्मीपुरवा निवासी दीनानाथ की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे आशीष को काफी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।
यह भी पढ़े : Barabanki: चॉकलेट का लालच देकर युवक ने 06 साल के बालक से किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल आशीष को जिला अस्पताल व अन्य को सीएचसी बड़ागांव भेजा। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने आशीष को मृतक घोषित कर दिया। जहां आलम के पैर में फेचर होने के कारण उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि माधुरी का उपचार सीएचसी में ही चल रहा है। पुलिस आशीष को कुचलकर भागने वाले वाहन की तलाश में लगी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : “HAPPY NEW YEAR” का मैसेज कर सकता है आपको ‘कंगाल’….बरते यह सावधानी, वरना पल भर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
410
















