Barabanki: लखनऊ-गोंडा हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने इको कार को मारी टक्कर, नौ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस और इको कार की आमने-सामने टक्कर में नौ लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगा, पुलिस ने यातायात बहाल कराया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ–गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने इको कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।

 

सुरवारी गांव के पास हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना ग्राम सुरवारी के निकट उस समय हुई जब लखनऊ की ओर से तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस ने सामने से आ रही इको कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घायलों की पहचान और इलाज

हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान सरोज पत्नी रामकुमार (निवासी बसंतपुर, गोण्डा), गोविंद पुत्र प्रेम (थाना रामगांव, बहराइच), चंदन पुत्र इंस्पेक्टर गोस्वामी (निवासी करनैलगंज, गोंडा) के रूप में हुई है।

इन सभी को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया, जबकि अरुण कुमार, उनकी पुत्री रेशमा, पारस निवासी ललपुरवा, अंग्रेज निवासी जरवल रोड, उषा पत्नी लक्ष्मीराम निवासी चैनपुरवा करनैलगंज, अलखराम पुत्र शंभू निवासी परसौना, रामरती और उधवराम निवासी तिवारी बाजार तरबगंज सहित अन्य घायलों को सीएचसी बड़ागांव भेजा गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सरोज, गोविंद, चंदन और एक अज्ञात घायल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

हाईवे पर लगा लंबा जाम, पुलिस ने कराया यातायात सुचारु

हादसे के बाद लखनऊ–गोंडा हाइवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।

कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


📜 रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!