Barabanki: काबा शरीफ पर आपत्तिजनक पोस्ट से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश — आरोपियों की गिरफ्तारी और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग

Barabanki:

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कटरा गांव में सोशल मीडिया पर काबा शरीफ की आपत्तिजनक पोस्ट से तनाव फैल गया। मुस्लिम समुदाय में आक्रोश, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर कटरा गांव में सोमवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र स्थल काबा शरीफ (Kaaba Sharif) को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो गई।

इस पोस्ट में काबा शरीफ की तस्वीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एक सुअर की तस्वीर के साथ एडिट कर बेहद आपत्तिजनक तरीके से इंस्टाग्राम पर डाला गया।

 

काबा शरीफ क्या है — जानिए मुसलमानों के लिए क्यों इतना पवित्र है यह स्थल

काबा शरीफ इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र स्थान है, जो सऊदी अरब के मक्का शहर में स्थित है। इसे मुसलमान “बैतुल्लाह” यानी अल्लाह का घर मानते हैं। दुनिया भर के मुसलमान अपनी नमाज़ के दौरान काबा की ओर मुख करके इबादत करते हैं, इसलिए यह मुस्लिम एकता का प्रतीक है।

हज़रत इब्राहीम (A.S.) और उनके बेटे हज़रत इस्माईल (A.S.) ने अल्लाह के हुक्म से इसका निर्माण किया था। हर साल करोड़ों मुसलमान हज और उमरा के दौरान काबा शरीफ की तवाफ़ (परिक्रमा) करते हैं।

ऐसे पवित्र स्थल की तस्वीर को अपमानजनक ढंग से सोशल मीडिया पर दिखाए जाने से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुईं।

आपत्तिजनक पोस्ट
‘सनातनी शेर बीजेपी’ आईडी से वायरल हुई आपत्तिजनक पोस्ट

मामले में सामने आया है कि ‘सनातनी शेर बीजेपी’ नाम की इंस्टाग्राम आईडी से न सिर्फ यह विवादित पोस्ट डाली गई, बल्कि कई अन्य आपत्तिजनक वीडियो भी पोस्ट की गई। इन्हीं में से एक पोस्ट को रामपुर कटरा गांव निवासी पुल्लू यादव द्वारा शेयर किया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

जैसे ही यह पोस्ट गांव में फैली, लोगों में गुस्सा फैल गया और सोमवार सुबह मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग गांव के चौक पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

 

पुलिस ने संभाली स्थिति, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

गांव में तनाव बढ़ता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नियाज़ अंसारी ने तत्काल इसकी सूचना सफदरगंज थाने को दी। थाना प्रभारी अमर चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत कराने की कोशिश की।

ग्रामीणों ने पुल्लू यादव, धर्मेंद्र यादव और राजेंद्र यादव पुत्र श्यामू यादव के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

लोगों ने यह भी कहा कि अगर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने का घेराव करेंगे, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

 

पुलिस का बयान

सफदरगंज थाना प्रभारी अमर चौरसिया ने बताया —

“गांव के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी। पुलिस ने हालात को नियंत्रण में कर लिया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

 


 

 

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!