Barabanki:
बाराबंकी के खंता गांव के दुर्गा पूजा पंडाल में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की उड़ी धज्जियां, युवक ने गले में अजगर लपेटकर किया डांस। वीडियो वायरल, वन विभाग ने जांच शुरू की।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
नवरात्रि के दौरान जहां दुर्गा पूजा पंडालों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है, वहीं इस बार एक ऐसा करतब सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। ज़िले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के खंता गांव स्थित दुर्गा पूजा पंडाल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भगवान शिव की भूमिका निभा रहा था युवक
वायरल वीडियो में भगवान शिव शंकर की भूमिका निभा रहा एक युवक अपने गले और हाथों में करीब पांच फीट लंबा अजगर लपेटकर डांस करता नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात यह रही कि युवक कई बार अजगर का मुंह अपने मुंह में डालने की कोशिश भी करता है।

ग्रामीणों के लिए यह नजारा रोमांचक जरूर था, लेकिन किसी भी पल जानलेवा साबित हो सकता था। भीड़ में मौजूद लोगों का कहना है कि अगर अजगर अचानक निकलकर लोगों के बीच घुस जाता तो वहां अफरा-तफरी मच जाती।
युवक ने पाल रखा है अजगर
जानकारी के मुताबिक, युवक ने इस अजगर को अपने घर पर पाल रखा है और वह अक्सर झांकी या धार्मिक कार्यक्रमों में इसी तरह करतब दिखाता है।
पूजा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि झांकी प्रस्तुत करने वाले युवक का सही परिचय उन्हें नहीं पता है, बस इतना मालूम है कि वह कानपुर के आसपास का रहने वाला है।
वन्यजीव संरक्षण कानून का खुलेआम उल्लंघन
यह पहली बार नहीं है जब बाराबंकी में इस तरह का मामला सामने आया हो। इससे पहले शहर के एक मोहल्ले में भी अजगर के साथ स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था।
गौरतलब है कि अजगर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति है। ऐसे में उसे पालना और सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट में इस्तेमाल करना कानूनन अपराध है।
वन विभाग की जांच शुरू
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लिया है। वन दरोगा सुभाष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
धार्मिक आयोजनों में आस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्व है, लेकिन जंगली जानवरों के साथ इस तरह के करतब जानलेवा भी हो सकते हैं। वायरल वीडियो ने एक बार फिर प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
UP News: 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से रचाई दूसरी शादी, सुहागरात पर बिगड़ी हालत, हुई मौत, परिजनों ने की यह मांग…
-
UP News: 50 करोड़ बीमा क्लेम के लिए बेटे ने रची माता-पिता और पत्नी की मौत की साजिश, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: नहर से बरामद हुआ रहस्यमय परिस्थितियों में इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ लापता युवक का शव, परिवार में कोहराम
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















