Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

Barabanki:

बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र में सऊदी अरब में काम कर रहे पति की पत्नी बच्चों और जेवर संग पड़ोसी प्रेमी के साथ फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र से सामाजिक रिश्तों को हिलाकर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पड़ोसी युवक के प्यार में इस कदर डूब गई कि उसने न केवल अपने पति को धोखा दिया, बल्कि अपने दो मासूम बच्चों और घर के जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति सऊदी अरब से नौकरी छोड़कर गांव लौटा और थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

सऊदी अरब कमाने गया था पति

मिली जानकारी के अनुसार, दरियाबाद थाना क्षेत्र के बक्सूपुर निवासी सम्मर पुत्र सर्वजीत रोज़गार की तलाश में सऊदी अरब में काम करता था। यह उसकी दूसरी बार की विदेश नौकरी थी। इस बार उसे गए लगभग 18 महीने हो चुके थे। परिवार की जिम्मेदारियां निभाने और घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वह विदेश में मेहनत कर रहा था।

 

पत्नी का पड़ोसी से बढ़ा नज़दीकी रिश्ता

इसी बीच, गांव में अकेली रह रही सम्मर की पत्नी 28 वर्षीय मंजू का पड़ोस में रहने वाले युवक रामस्वरूप से प्रेम प्रसंग हो गया। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और मामला गुपचुप तरीके से गांव में चर्चा का विषय बन गया। बताया जा रहा है कि मंजू प्रेमी के साथ जीवन बिताने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

बच्चों और जेवर के साथ हुई फरार

आरोप है कि मंजू ने अचानक घर छोड़ने का फैसला कर लिया। वह अपनी 6 वर्षीय पुत्री अंजुला और 2 वर्षीय पुत्र रिशु को भी साथ लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। यही नहीं, सम्मर का आरोप है कि उसकी पत्नी घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और नकदी भी लेकर फरार हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।

Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

नौकरी छोड़कर गांव आया पति

जब यह खबर सऊदी अरब में रह रहे सम्मर तक पहुंची तो उसने कामकाज छोड़कर तुरंत गांव लौटने का निर्णय लिया। गांव पहुंचकर उसने पूरा घटनाक्रम देखा और सीधे दरियाबाद थाने में जाकर पुलिस को तहरीर सौंपी। सम्मर ने पत्नी और प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस मामले में दरियाबाद थाना प्रभारी मनोज सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम फरार प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

इलाके में चर्चा का विषय

महिला का इस तरह बच्चों और जेवर के साथ फरार होना गांव में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। लोग इसे सामाजिक पतन और रिश्तों में विश्वासघात का मामला बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पति विदेश में परिवार के लिए मेहनत कर रहा था, जबकि पत्नी ने घर की जिम्मेदारी निभाने के बजाय घर और बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ भागने का कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!