Barabanki: राहगीरों और कांवड़ियों को भारी पड़ रही NHAI की लापरवाही, हाईवे किनारे जानलेवा गड्ढों से रोज हो रहे हादसे

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ-अयोध्या और लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित पटरियों की मरम्मत न होने के कारण इन दिनों वाहन चालकों और राहगीरों के लिए सड़क हादसे आम बात हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की लापरवाही से बने गहरे और खतरनाक गड्ढों में हल्की सी बारिश के बाद जलभराव हो जाता है, जिससे न केवल राहगीर घायल हो रहे हैं बल्कि जान तक जोखिम में पड़ रही है।
सावन में शिवभक्तों की राह बनी और भी मुश्किल
सावन मास में बड़ी संख्या में शिवभक्त पैदल यात्रा करते हुए बहराइच की ओर जाते हैं। लेकिन बाराबंकी-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों के चलते उन्हें जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब अंधेरे में गड्ढे नजर नहीं आते और शिवभक्तों को मजबूरन हाइवे की पटरी छोड़कर मुख्य सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाती है।
सफदरगंज चौराहा बना हादसों का हॉटस्पॉट
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित सफदरगंज मुख्य चौराहे के पास भी पटरी पर एक बड़ा गड्ढा राहगीरों के लिए सिरदर्द बन चुका है। हल्की बारिश के बाद यह गड्ढा गंदे पानी से भर जाता है, और स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब पुलिस प्रशासन शिवभक्तों की यात्रा के कारण इसी क्षेत्र में डायवर्जन व पिकेट ड्यूटी लगाता है। लोग जबरन उसी गड्ढे से होकर गुजरने को मजबूर हैं।
दोपहिया और साइकिल सवार सबसे ज्यादा प्रभावित
पटरियों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि दोपहिया वाहन और साइकिल सवार हर रोज किसी न किसी गड्ढे का शिकार हो जाते हैं। बारिश का पानी गड्ढों को छिपा देता है और जैसे ही कोई वाहन उसमें फंसता है, चालक गिरकर घायल हो जाता है। कई बार वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
NHAI की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद NHAI द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। बरसात से पहले जहां मरम्मत कार्य कराया जाना चाहिए था, वहां अब लापरवाही और उदासीनता साफ नजर आ रही है।
ग्रामीणों की मांग: शीघ्र मरम्मत हो, जिम्मेदारी तय की जाए
ग्रामीणों और शिवभक्तों ने प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की है कि:
  • हाईवे की पटरियों की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
  • गड्ढों को भरकर मजबूत किया जाए ताकि आगे दुर्घटनाएं न हों।
  • लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!