Barabanki: लव अफेयर, ब्लैकमेलिंग और लाखों की वसूली,  बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान; सुसाइड वीडियो में प्रेमिका और उसके परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीटेक के छात्र ने अपने घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने 34 सेकेंड का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जेवली गांव निवासी गुड्डू का इकलौता पुत्र तुषार (20), नगर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग मोहल्ले में स्थित अपने दूसरे मकान में परिवार के साथ रहकर रामस्वरूप यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों के अनुसार, तुषार ने मंगलवार रात अपनी मां और बहन के साथ भोजन किया और फिर मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया। जबकि मां और बहन नीचे के कमरे में सो रही थीं। रात करीब 12 बजे तुषार ने अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने अपनी प्रेमिका आराध्या और उसके परिजनों पर झूठे आरोप लगाकर तीस लाख रुपये ऐंठने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी आपबीती बताई। वीडियो बनाने के बाद, उसने अपनी मां की साड़ी से घर के आंगन में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह करीब 5 बजे जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रेम प्रसंग, ब्लैकमेलिंग और लाखों की वसूली के आरोप
परिजनों का आरोप है कि तुषार का गांव की ही रहने वाली युवती आराध्या से प्रेम संबंध था। युवती इंटरमीडिएट की छात्रा है और फिलहाल बाराबंकी में अपने भाई के साथ किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही है। तुषार की दोस्ती युवती के भाई से थी, जिसके चलते उसका उनके घर आना-जाना रहता था। इसी दौरान युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध बन गए।
फाइल फ़ोटो मृतक तुषार
परिजनों का आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व युवती के परिजनों ने तुषार पर उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर सुलह समझौता करवा दिया था।
परिजनों का आगे कहना है कि सुलह के नाम पर युवती के पिता ने उनसे लाखों रुपये नकद लिए थे, इसके बावजूद वे लगातार तुषार को प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों ने युवती के पिता सतीश चंद्र वर्मा समेत अन्य के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल रामकिशन राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तुषार का आखिरी वीडियो: “इन्होंने मेरे घर वालों से 30 लाख रुपए लिए हैं…”
अपने आखिरी वीडियो में तुषार ने जो कहा, वह उसके दर्द को बयां करता है:

“मैं तुषार वर्मा मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं आराध्या वर्मा, आयुष वर्मा और मजनू वर्मा की वजह से। मेरे ऊपर थाने में जाकर पहले गलत आरोप लगाए। फिर अब मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। इन लोगों ने मेरे घर वालों से 30 लाख रुपए लिए हैं। अभी भी यह लोग शांत नहीं हैं। फर्जी के बवाल कर रहे हैं। मैं इनसे बहुत दूर हूं, फिर भी यह लोग मेरी लाइफ में इंटरफेयर कर रहे हैं। सिर्फ आराध्या वर्मा, आयुष वर्मा और उनके पिता।”

इस घटना ने एक बार फिर प्रेम संबंध के नाम पर ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर परिणामों को लेकर बहस छेड़ दी है, फिलहाल पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!