बाराबंकी।
बाराबंकी के रामनगर इलाके में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बीती रात चेकिंग कर रही स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बाइक सवार चोरों की मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से एक चोर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसका दूसरा साथी मौक़े से फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बीती रात्रि स्वाट, सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक रामनगर मय हमराह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुढ़ियामऊ से रामनगर रोड पर मनौरा के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक गैस सिलेण्डर लिए आते हुए दिखायी दिये, पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 01 बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य फरार अभियुक्त अर्जुन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 खोखा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद गैस सिलेण्डर व 7150/- रुपये, एक अदद बैग जिसमें विभिन्न कम्पनियों का गुटखा, बीड़ी व तम्बाकू बरामद किये गये। अभियुक्त अदनान खान के विरुद्ध जनपद बाराबंकी व लखनऊ में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
569
















